गोल चेहरे पर नोज़ पिन के ये डिज़ाइन लगते हैं बेहद खूबसूरत: Nose Pins Designs
Nose Pins Designs

नोज़ पिन के लेटेस्ट डिज़ाइन

आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही लेटेस्ट डिजाइन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनको आप स्टाइल करके खुद को स्टाइलिश बना सकते हैं।

Nose Pins Designs: हर कोई अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करना बहुत ही ज्यादा पसंद करता है। हम अपने लुक को स्टाइल करने के लिए तरह-तरह की एसेसरीज और ज्वैलरी का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आजकल नोज पिंस के बहुत सारे डिजाइन मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं लेकिन सबसे खास बात यह होती है कि हमें अपने चेहरे के आकार के हिसाब से नोज पिंस का चुनाव करना चाहिए। इससे हमारे चेहरे पर अलग ही निखार आता है।

अधिकतर लोगों के चेहरे गोल होते हैं और इस तरह के चेहरे पर कुछ अलग डिजाइन ही नोज पिन के खूबसूरत लगते हैं, तो आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही लेटेस्ट डिजाइन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनको आप स्टाइल करके खुद को स्टाइलिश बना सकते हैं।

गोल डिजाइन वाली स्टड

Nose Pins Designs
Nose Pins Designs-Nose studs

अगर आपको बाली पहनना कुछ खास पसंद नहीं है तो आप अपने चेहरे के हिसाब से गोल और चौड़े डिजाइन वाली नोज स्टड खरीद सकते हैं। यह देखने में और पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है। इस तरह के एंटीक डिजाइन में आपको बहुत सारी वैरायटी भी देखने को मिल जाती है। इसकी कीमत की बात की जाए, तो इसकी कीमत लगभग ₹50 से लेकर ₹70 तक होती है।

हैवी डिजाइन वाली बाली नथ

nath with heavy designs
nath with heavy designs

अगर आप सिंपल वाली बाली डिजाइन से बोर हो गए है तो इस तरह की हैवी नोज रिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है। इसमें आपको बहुत सारे कलर और डिजाइन देखने को मिल जाते हैं। यह वेस्टर्न लुक के साथ बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। इसी के साथ अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत ₹100 से लेकर ₹300 तक मिल जाती है।

ऑक्सिडाइज़ पेशवाई नथ

Oxydised peshwai nath
Oxydised peshwai nath

इस तरह की नथ में बहुत सारे डिजाइन देखने को मिल जाते हैं परंतु आप अपने चेहरे के हिसाब से थोड़े बड़े डिजाइन का चुनाव कर सकते हैं। इसमें आपको ऑक्सिडाइज से लेकर कुंदन वर्क में भी बहुत सारी वैरायटी देखने को मिल जाती है। यह पहनने में बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश होती है और उतनी ही ज्यादा खूबसूरत भी लगती है। वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत ₹50 से लेकर 150 रुपए तक होती है।

चैन की डिजाइन वाली नथ

Nath with chain design
Nath with chain design

अगर आपको शादी या फंक्शन अटेंड करना है या कोई फेस्टिवल है तो आप इस तरह की चेन स्टाइल नथ को स्टाइल कर सकती हैं। यह पहनने में और देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और ट्रेडिशनल लगती है। इसमें आपको पर्ल डिजाइन भी मिल जाते हैं जिनका चुनाव करके आप खुद को स्टाइलिश बना सकते हैं। इसमें स्टोन डिजाइन की चेन का चुनाव किया जा सकता है। इस तरह की नोज पिंस आपको बाजार में लगभग 150 रुपए से लेकर ₹250 तक आसानी से मिल जाएगी।

अगर आपका भी गोल चेहरा है तो आप इस तरह के नए नोज पिंस डिजाइन को स्टाइल कर सकते हैं और अपने आप को खूबसूरत और स्टाइलिश बना सकते हैं।