Summary: स्टाइलिश लुक के लिए खूबसूरत रिंग्स डिज़ाइन्स
महिलाओं के लिए रिंग्स न केवल ज्वेलरी का हिस्सा हैं, बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट भी बन चुकी हैं। स्टोन वर्क रिंग्स ट्रेडिशनल लुक के लिए और पीकॉक डिज़ाइन रिंग्स यूनिक स्टाइल के लिए परफेक्ट हैं।
Beautiful Rings Designs: हर महिला की यह ख्वाहिश होती है कि वह जब भी किसी खास मौके पर तैयार हो, तो उसका लुक सबसे अलग और आकर्षक दिखे। इसके लिए वे न सिर्फ खूबसूरत आउटफिट चुनती हैं, बल्कि उसके साथ परफेक्ट ज्वेलरी का चुनाव भी उतना ही जरूरी मानती हैं।
ज्वेलरी महिलाओं के सौंदर्य में निखार लाने का काम करती है और जब बात रिंग्स की हो, तो यह हाथों की शोभा को कई गुना बढ़ा देती है। आजकल रिंग्स न सिर्फ पारंपरिक पहनावे के साथ, बल्कि वेस्टर्न आउटफिट्स में भी एक स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी हैं।
स्टाइलिश और स्मार्ट लुक के लिए करें सही रिंग का चुनाव
रिंग्स सिर्फ गहनों का हिस्सा नहीं होतीं, ये आपकी पर्सनैलिटी और स्टाइल को भी दर्शाती हैं। सही रिंग का चुनाव आपके लुक में चार चांद लगा सकता है। अगर आप चाहें तो एक आउटफिट के लिए एक से ज्यादा रिंग्स भी स्टाइल कर सकती हैं, बशर्ते वे एक-दूसरे से मेल खाती हों।
अगर आप भी अपने हाथों को रॉयल टच देना चाहती हैं, तो यहां दिए गए कुछ खूबसूरत रिंग डिजाइन्स से आइडिया ले सकती हैं…
फ्लोरल डिज़ाइन रिंग

अगर आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ कुछ स्टाइलिश और सिंपल पहनना चाहती हैं, तो फ्लोरल डिज़ाइन में गोल्ड प्लेटेड रिंग एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इसकी कोमल और खूबसूरत डिज़ाइन आपके हाथों को एक आकर्षक रूप देती है। इस तरह की रिंग्स को आप कैजुअल डिनर, डेट नाइट या किसी फ्रेंड्स पार्टी में पहन सकती हैं। इसका लाइटवेट लुक इसे बेहद कंफर्टेबल बनाता है। बाजार में ऐसी रिंग्स आसानी से 200 से 400 रुपये की रेंज में मिल जाती हैं, जो आपके लुक में रॉयल टच लाने के साथ-साथ जेब पर भी भारी नहीं पड़तीं।
सिल्वर प्लेटेड रिंग

अगर आप कुछ एलिगेंट और थोड़ा सा क्लासी लुक चाहती हैं, तो सिल्वर प्लेटेड फ्लावर डिजाइन रिंग को जरूर आज़माएं। यह रिंग न सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि बहुत ही ग्रेसफुल भी लगती है। शादी, रिसेप्शन या किसी फैमिली फंक्शन में आप इसे अपने ट्रेडिशनल या फ्यूज़न आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसकी चमक आपके हाथों को अलग ही निखार देती है। इस तरह की रिंग्स की कीमत लगभग 300 रुपये के आसपास होती है और ये आपको ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही जगह उपलब्ध हैं।
स्टोन वर्क रिंग
यदि आप कोई ट्रेडिशनल लुक प्लान कर रही हैं, जैसे साड़ी, सूट या लहंगे के साथ कुछ खास पहनना चाहती हैं, तो स्टोन वर्क वाली रिंग्स एक परफेक्ट चॉइस होंगी। ये रिंग्स फ्लावर शेप में आती हैं और इनका सेंटर पार्ट स्टोन वर्क से सजाया जाता है, जिससे ये दिखने में काफी रिच और रॉयल लगती हैं। गोल्ड प्लेटेड बेस पर बने इन डिजाइनों में आपको ढेर सारे ऑप्शन मिलते हैं। ये रिंग्स 150 से 300 रुपये की रेंज में उपलब्ध होती हैं और इन्हें आप किसी भी पारंपरिक कार्यक्रम में गर्व से पहन सकती हैं।

पीकॉक डिज़ाइन रिंग
अगर आप एक ऐसा एक्सेसरी पीस चाहती हैं जो पूरी तरह यूनिक हो, तो पीकॉक डिजाइन रिंग को जरूर आज़माएं। मोर के आकार में बनी यह रिंग बेहद खूबसूरत लगती है और इसकी डिज़ाइन इतनी आकर्षक होती है कि आपके हाथों में सिर्फ इसे पहनना ही काफी है। आपको इस रिंग में गोल्ड, सिल्वर और स्टोन वर्क तीनों का मिश्रण मिल सकता है, जो इसे और भी स्पेशल बनाता है। यह रिंग 300 से 500 रुपये की कीमत में मिल जाती है और किसी भी ओकेजन में आपको एक डिफरेंट और रॉयल लुक देती है।
