Jewellery For Haldi Ceremony: भारतीय शादियां अपने खूबसूरत डेकोरेशन, फंक्शंस की मौज-मस्ती और नाच-गाने की वजह से जानी जाती हैं। कुछ ही दिनों में शादियों का सीजन शुरू होने वाला है और घरों में जोरो-शोरों से शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हल्दी फंक्शन से आधिकारिक तौर पर भारतीय शादियों के कार्यक्रमों की शुरूआत होती है। हल्दी शादी के लिए न केवल शुभ मानी जाती है बल्कि ये दुल्हन के चहरे की चमक को बढ़ाने में भी मदद करती है। यदि आप अपने हल्दी फंक्शन पर यूनिक और आकर्षक लगना चाहती हैं तो आपको लेटेस्ट ज्वेलरी ट्रेंड्स को फॉलो करना होगा। हल्दी फंक्शन की ज्वेलरी ऐसी होनी चाहिए जिसकी चार लोग तारीफ करें। तो चलिए जानते हैं लेटेस्ट हल्दी फंक्शन ज्वेलरी के बारे में।
पिंक और व्हाइट फ्लोरल ज्वेलरी

शादियों में दुल्हन के कपड़े और ज्वेलरी बेहद खास होती है। कुंदन, मोती और सोने के अलावा हल्दी फंक्शन में फ्लोरल ज्वेलरी खासा पसंद की जाती है और ये चलन में भी है। वैसे तो दुल्हन हल्दी फंक्शन पर पीले रंग के कपड़े और ज्वेलरी पहनती हैं लेकिन आप लीग से हटकर येलो आउटफिट के साथ पिंक और व्हाइट ज्वेलरी का उपयोग कर सकती हैं। ये आपको युनिक लुक देने में मदद करेगी।
फ्लोरल नथ और टियारा
हल्दी लुक को यदि आप एलिगेंट बनाना चाहती हैं तो आप फ्लोरल नथ और टियारा का इस्तेमाल कर सकती हैं। पिंक और व्हाइट फूलों की ज्वेलरी आपके फेस को पिंकिश लुक देगी। ये ट्रेंड आजकल कई बॉलीवुड मूवीज में भी देखा गया है। वहीं टियारा लगाने से आपके लुक यूनिक लग सकता है।
गोटा पट्टी ज्वेलरी सेट

यदि आप फ्लोरल ज्वेलरी नहीं पहनना चाहतीं तो आप एक क्लासी ऑप्शन का चुनाव कर सकती हैं। छोटे मोतियों, गोटा और घुंघरू से बनी ज्वेलरी आपके हल्दी लुक को कंपलीट कर सकती है। ये ट्रेंडिंग हल्दी ज्वेलरी यकीनन आपको दूसरों से जुदा बना सकता है।
Read More : लंबे बालों की केयर के लिए फॉलो करें ये बेहद आसान हेयर केयर रूटीन: Hair Care Routine
येलो स्टोन ज्वेलरी
हल्दी फंक्शन में ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी आपके लुक को क्लासी बना सकती है। आजकल ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी काफी ट्रेंड में है। ये ज्वेलरी कई तरह के कलर स्टोन में आती है। आप हल्दी फंक्शन के लिए येलो कलर स्टोन का चुनाव कर सकती हैं। नेकलेस और ईयररिंग के अलावा स्टोन ज्वेलरी में रिंग और मांग टीका शामिल किया जा सकता है। ये ज्वेलरी इंडो वेस्टर्न आउटफिट पर भी काफी सूट करती है।
सीशेल्स टियारा और झुमके

सीशेल ज्वेलरी देखने में जितनी खूबसूरत और यूनिक होती है उतनी ही ये लाइटवेट एवं आरामदायक होती है। सीपियों से सजे भव्य टियारा और गोल झुमके किसी को भी मोहित कर सकते हैं। ये अद्भुत ब्राइडल लुक एक ताजगी भरा अहसास देगा। हल्दी फंक्शन के लिए इसे अपना फैशन स्टेटमेंट बना सकती हैं।
टेंपल स्टाइल ज्वेलरी
हल्दी फंक्शन हो या विदाई आप अपने लुक को ट्रेडिशनल बनाने के लिए टेंपल स्टाइल ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं। टेंपल ज्वेलरी साड़ी, लहंगे और हैवी सूट के साथ काफी फबती है। इसमें आप चोकर, मांग टीके और हैवी झुमके को शामिल कर सकती हैं। टेंपल ज्वेलरी हल्दी फंक्शन पर आपके लुक को कंपलीट कर सकती है।
