गरबा नाइट पर चाहती हैं एथनिक लुक, तो इन अभिनेत्रियों की तरह कैरी करें आउटफिट: Bollywood Actresses Garba Looks
आज हम आपको बॉलीवुड अभिनेत्रियों के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप गरबा नाइट पर आसानी से कैरी कर सकती हैं।
Bollywood Actresses Garba Looks: नवरात्रि के त्यौहार में भक्त देवी दुर्गा को प्रसन्न करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। मां के नौ स्वरूपों की 9 दिन तक पूजा होती है। इसके साथ ही अलग-अलग शहरों में सप्तमी में गरबा नाइट का भी आयोजन होने लगता है, जिसमें लड़कियां बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। यदि इस बार आप भी गरबा नाइट में जाने वाली है और आपको आउटफिट को लेकर थोड़ी बहुत कन्फ्यूजन हो रही है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बॉलीवुड अभिनेत्रियों के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप गरबा नाइट पर आसानी से कैरी कर सकती हैं।
Also read: नवरात्रि पर पहनें आलिया भट्ट की जैसी ये साड़ियां
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी ने रितिका मीरचंदानी के कलेक्शन से ये येलो शरारा सूट पहना है। कियारा ने हैवी एंब्रॉयड्रेड ब्रॉलेट-स्टाइल क्रॉप्ड ब्लाउज के साथ फिट-एंड-फ्लेयर शरारा बॉटम्स और फुल स्लीव वाला लंबा जैकेट स्टाइल किया है। एक्ट्रेस ने पर्ल स्टडेड नेकपीस और इयररिंग्स के साथ अपने लुक को परफेक्ट तरीके से एक्सेसराइज किया है।
अनन्या पांडे

त्यौहार के लिए काले रंग को अधिक पसंद नहीं किया जाता है लेकिन गरबा नाइट में आप अनन्या की तरह मल्टी-कलर थ्रेड एम्ब्रॉयडरी और मिरर वर्क वाला यह बोहो लहंगा-चोली पहन सकती हैं। अनन्या पांडे ने इस लुक को ड्यूई मेकअप, वेवी हेयरस्टाइल और लॉन्ग इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है।
तारा सुतरिया
तारा सुतारिया ने महिमा महाजन के फ़िदा कलेक्शन से फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा पहना है। प्लंजिंग वी-नेकलाइन वाले ब्रालेट-स्टाइल ब्लाउज़ को तारा ने गुलाबी और हरे रंग के फ्लोरल प्रिंट फ्लेयर्ड नेट स्कर्ट के साथ पेयर किया है। उन्होंने हरे रंग के पन्ने से सजे डायमंड चोकर नेकलेस, हाथों में चूड़ियां और मांग टीके से लुक को एक्सेसराइज किया है। कोहल आईज़, रोज़ी चिक्स, न्यूड लिप कलर और मिडिल पार्टिन्ग ओपन हेयर स्टाइल से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह का रेड लहंगा भी गरबा नाइट के लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है। रकुल ने रेड कलर की हॉल्टर नेक टॉप के साथ मैचिंग फ्लेयर स्कर्ट पहना है, जिस पर सिल्वर धागों की फ्लोरल हैंड एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग थी। उन्होंने अपने लुक को सिल्वर स्टेटमेंट इयररिंग्स और मैचिंग रिंग के साथ एक्सेसराइज़ किया है। एक्ट्रेस ने मस्कारा लैशेज, रोज़ी टिंटेड चिक्स, न्यूड लिपस्टिक और बैक कॉम्बेड वेट हेयरस्टाइल के साथ अपने ओवर ऑल लुक को पूरा किया है।
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर ने मनीष मल्होत्रा के नए कलेक्शन से रेड कलर का लहंगा पहना है,जिस पर सिक्विन और बीड्स वर्क की डिटेलिंग है। जाह्नवी ने फ्लेयर स्कर्ट को मैचिंग स्क्वायर नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है। स्टेटमेंट रेड इयररिंग्स और सिंपल रिंग के साथ लुक को एक्सेसराइज़ किया है। कैट आईज़, न्यूड लिप कलर और ग्लिटरी आई लिड्स से अपने ग्लैम लुक को कंप्लीट किया है।
