डिफरेंट लुक चाहते हैं तो बांधनी प्रिंट चुनरी को करें स्टाइल : Bandhni print chunri
अक्सर हम सूट या राजस्थानी ट्रेडीशनल आउटफिट के साथ जिन्हें पहनना पसंद करते हैं। लेकिन आप इसके अलावा अलग तरीके से भी इसे पहन सकते हैं।
Bandhani Print Chunri: बांधनी प्रिंट पहनना लगभग सभी लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद होता है। इसे पहनकर कंफर्टेबल फील किया जाता है। इसमें आपको प्रिंट के साथ-साथ अलग-अलग कलर भी मिल जाते हैं। ऐसे में इसके कई तरह के डिजाइन के दुपट्टे भी आते हैं। अक्सर हम सूट या राजस्थानी ट्रेडीशनल आउटफिट के साथ जिन्हें पहनना पसंद करते हैं। लेकिन आप इसके अलावा अलग तरीके से भी इसे पहन सकते हैं। जिससे आपका लुक डिफरेंट लगेगा तो चलिए आपको दुपट्टा स्टाइल करने के बारे में जानकारी देते हैं।
Also read : बनारसी से लेकर फुलकारी दुपट्टे को स्टाइल करने के लिए यहां से लें टिप्स
स्टाइल करें शॉर्ट कुर्ती के साथ

अगर आप शॉर्ट कुर्ती और स्कर्ट पहन रहे हैं तो इसके साथ आप बांधनी दुपट्टा पहन सकते हैं। इसमें आपको डबल शेड कलर भी मिल जाते हैं। यह पहनने में काफी खूबसूरत लगता है। इसे आप साड़ी स्टाइल में पहन सकते हैं। अगर आप चाहे तो मैच करके बेल्ट भी पहन सकते हैं। इससे आपका लुक बहुत ही खूबसूरत लगता है। इस तरह के प्रिंटेड दुपट्टे आपको ₹250 से लेकर ₹500 तक मिल जाते हैं।
स्टाइल करें प्लेन लहंगे के साथ

अगर आपको प्लेन लहंगा पहनना पसंद है तो आप इसके साथ बांधनी प्रिंट दुपट्टा ले सकते हैं। इस तरह का दुपट्टा पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। इससे आपके लुक में बदलाव आ जाता है और स्टाइलिश दिखाई देता है। इस तरह के लॉन्ग दुपट्टे आपको ₹200 से लेकर ₹500 तक आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं।
स्टाइल करें प्लाजो सूट के साथ

अगर आप किसी पूजा में प्लाजो सूट पहन रहे है तो इसके साथ बांधनी प्रिंट का दुपट्टा पहन सकते हैं। इस तरह का दुपट्टा पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। अगर आप चाहे तो श्रग स्टाइल में भी इसे पहन सकते हैं। अगर आप चाहे तो जैकेट स्टाइल में भी पहन सकते हैं। इससे आपका लुक पूरी तरह से चेंज हो जाता है। इस तरह के दुपट्टे आपको ₹300 से लेकर ₹600 तक आसानी से मिल जाते हैं।
स्टाइल करें साड़ी के साथ

बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो साड़ी के साथ दुपट्टा स्टाइल करना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप किसी पूजा में जा रहे हैं तो बांधनी प्रिंट का दुपट्टा स्टाइल कर सकते हैं। इस तरीके से स्टाइल करने से आपका स्टाइल और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है। अगर आप चाहे तो इसके लिए लॉन्ग दुपट्टा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह के लॉन्ग दुपट्टे आपको ₹500 से लेकर 1000 रुपए तक आसानी से मिल जाते हैं।
स्टाइल करें अनारकली सूट के साथ

अगर आपको बांधनी प्रिंट का दुपट्टा बहुत ही ज्यादा पसंद है तो आप प्लेन अनारकली सूट के साथ इसे स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह से आपका स्टाइल और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है। अगर आप चाहे तो इस तरह के स्टाइल के साथ बन हेयर स्टाइल बना सकते हैं। इस तरह के लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमल मेकअप का इस्तेमाल करें। इसी के साथ-साथ डायमंड या गोल्ड ज्वेलरी गले में पहने।
बांधनी प्रिंट के दुपट्टे को अलग-अलग तरीके से स्टाइल किया जा सकता है। यह पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। अगर आप भी बांधनी प्रिंट के दुपट्टे को पहनना पसंद करते हैं तो इस तरीके से स्टाइल करें।
