सीक्वेंस एक ऐसा लुक है, जिसे पिछले कुछ समय से फैशन की दुनिया में पिछले कुछ वक्त से काफी पसंद किया जा रहा है। सीक्वेंस साड़ी से लेकर गाउन तक महिलाएं हर तक के आउटफिट को अपने वार्डरोब में शामिल कर रही हैं। लेकिन, अगर आप सीक्वेंस स्टाइल को बैलेंस करके पहनना चाहती हैं तो सीक्वेंस टॉप पहनना एक अच्छा आईडिया है। आमतौर पर लड़कियां सीक्वेंस टॉप को जींस के साथ ही पेयर करती हैं। यकीनन यह सीक्वेंस टॉप को कैरी करने का एक अच्छा तरीका है, पर यह जरूरी तो नहीं कि आप खुद को केवल एक ही स्टाइल में बांधकर रखें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सीक्वेंस टॉप को स्टाइल करने के कई डिफरेंट आईडियाज के बारे में बता रहे हैं-

पहनें शॉर्ट स्कर्ट के साथ

अगर आप सीक्वेंस टॉप को पहनकर एक क्यूट और यंग लुक चाहती हैं तो ऐसे में उसे स्कर्ट के साथ पहना जा सकता है। इन दिनों प्लीटेड स्कर्ट लुक काफी चलन में है तो ऐसे में आप अपने गोल्डन या सिल्वर सीक्वेंस टॉप के साथ शॉर्ट प्लीटेड स्कर्ट को स्टाइल करें। इसके साथ अपने लुक को एन्हॉन्स करने के लिए आप एक चिक लॉन्ग पेंडेंट या स्टेटमेंट ईयररिंग्स को पेयर करें।

लेदर ब्लैक स्किनी में दिखेंगी स्टनिंग

अगर आप किसी पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं तो ऐसे में सीक्वेंस टॉप के साथ लेदर ब्लैक स्किनी पैंट को पहना जा सकता हैं। अगर आप शाइनी ब्लैक जेगिंग्स पहनती हैं तो अपने लुक को एकदम खास बना सकती हैं। वैसे भी ब्लैक एक ऐसा कलर है, जो हर कलर के साथ टीमअप किया जा सकता है। ऐसे में शाइनी ब्लैक बॉटम आपके सीक्वेंस टॉप को कॉम्पलीमेंट करेगा।

प्लाजो के साथ करें पेयर

यह भी एक तरीका है सीक्वेंस टॉप को स्टाइल करने का। हालांकि, प्लाजो के साथ सीक्वेंस टॉप को पहनते समय आप इसे कई तरह के स्टाइल कर सकती हैं। मसलन, अगर आप ग्रीन या ब्लू कलर के सीक्वेंस टॉप को पहन रही हैं तो उसके साथ मैचिंग सीक्वेंस प्लाजो पहनकर एक को-ऑर्ड लुक क्रिएट कर सकती हैं। वहीं अगर आप सीक्वेंस लुक को मिमिनल रखना चाहती हैं तो ऐसे स्लीवलेंस सीक्वेंस टॉप के साथ टॉप के कलर पैलेट से प्लाजो पहनें।

लॉन्ग स्कर्ट देगी ब्यूटीफुल लुक

 

 

 

सीक्वेंस टॉप को किसी फंक्शन में पहनने के लिए आप सीक्वेंस टॉप के साथ टी-लेंथ या लॉन्ग स्कर्ट को पेयर कर सकती हैं। हालांकि, स्कर्ट का स्टाइल आपकी च्वॉइस पर निर्भर करता है। मसलन, अगर आप एक फेमिनिन लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप लॉन्ग स्कर्ट में फ्रिल लुक को सलेक्ट करें। वहीं एक मॉडर्न लुक के लिए आप पेंसिल स्कर्ट में स्लिट लुक चुन सकती हैं।

समर्स में शॉर्ट्स को करें सलेक्ट

इस तरह से सीक्वेंस टॉप को हॉलिडे यादोस्तों के साथ एन्जॉय करते हुए पहना जा सकता है। आप अपने सीक्वेंस टॉप के साथ ब्लैक या ब्लू शॉर्ट्स को पहनें। वहीं एक स्टाइलिश लुक के लिए आप टॉप से मैचिंग शॉर्ट्स को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लुक में आप अपनी एसेसरीज के साथ भी काफी एक्सपेरिमेंटल हो सकती है।

वाइड लेग पैंट्स से मिलेगा स्टनिंग लुक

अगर आप कॉकटेल पार्टी में कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं कि आपका लुक स्टाइलिश व एलीगेंट नजर आए तो ऐसे में सीक्वेंस टॉप के साथ वाइड लेग पैंट्स को पहना जा सकता है। वैसे भी वाइड लेग पैंट्स एक बार फिर से फैशन में लौट आए हैं। आप इस तरह के वाइड लेग पैंट्स के साथ स्लीवलेस हॉल्टर नेक सीक्वेंस टॉप को पहन सकती हैं।

साड़ी के साथ मिलेगा डिफरेंट लुक

यह भी एक तरीका है सीक्वेंस टॉप को पहनने का। आप चाहे मैरिड हों या अनमैरिड, इस तरह से सीक्वेंस टॉप पहनकर एक डिफरेंट लुक पा सकती हैं। हालांकि, इस लुक में आप सीक्वेंस टॉप को बतौर ब्लाउज पेयर करती हैं, इसलिए आपको टॉप का चयन जरा सोच-समझकर करना होगा। सबसे पहले तो आप सीक्वेंस क्रॉप टॉप को ही चुनें, ताकि वह ब्लाउज की तरह नजर आए। इसके अलावा, आपका टॉप लूज नहीं, बल्कि बॉडी फिट होना चाहिए। जहां तक डिजाइन की बात है तो आप स्लीवलेस से लेकर हॉल्टर नेक, ऑफ शोल्डर या प्लंजिंग नेकलाइन टॉप को चुन सकती हैं। इस तरह के लुक में आप प्लेन साड़ी सीक्वेंस साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें – समर में अपने स्टाइल को ऐसे रखें कूल

फैशन संबंधी यह लेख आपको कैसा लगा? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही फैशन से जुड़े सुझाव व लेख भी हमें ई-मेल करें – editor@grehlakshmi.com