Apoorva Mukhija Looks: फैशन की बात हो तो हर लड़की ट्रेंड के हिसाब से चलना चाहता है। ऐसे में बात अगर डेट पर जाने की हो तो हर कोई उत्साहित रहता है, लेकिन ऐसे दिन के लिए लड़कियां अपनी ड्रेस के डिज़ाइन को चुनने में काफी परेशान हो जाती हैं, क्योंकि परफेक्ट लुक पाने की बात करें तो मार्केट में आउटफिट्स डिजाइन की काफी ऑप्शन है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाना चाहती हैं तो सोशल मीडिया इन्फ्लूएंजर अपूर्वा मखीजा के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए देखते हैं अपूर्वा के कुछ वेस्टर्न लुक्स।
लो- नेकलाइन ड्रेस

अगर आप डे डेट के लिए कोई बोल्ड लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो अपूर्वा की तरह कॉफी ब्राउन कलर की लो नेकलाइन ड्रेस चुन सकती हैं। इस आउटफिट के साथ अपूर्वा ने मेकअप को बेहद मिनिमल रखा है और बालों को स्ट्रेट कर ओपन स्टाइल में रखा है, जो उन्हें बेहद क्यूट लुक दे रहा है।
वन ऑफ शोल्डर ड्रेस

पिंक कलर की वन-शोल्डर ड्रेस में अपूर्वा बेहद क्यूट लग रही हैं। इस आउटफिट के निचले हिस्से में रफल डिज़ाइन दी गई है, जो किसी डे डेट के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। अपूर्वा की तरह आप भी इस लुक के साथ अपने बाल खुले रख सकती हैं और मेकअप को मिनिमल रखना ज्यादा अच्छा लगेगा। अपूर्वा ने इस लुक के साथ कोई एक्सेसरीज कैरी नहीं की है, लेकिन चाहें तो आप फंकी ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं।
थाई स्लिट ड्रेस

इस फोटो में अपूर्वा मखीजा ने ब्राउन कलर की थाई स्लिट ड्रेस कैरी की है। इस आउटफिट में मिडल पार्ट में कट-आउट डिटेलिंग दी गई है, जो लुक को और भी ग्लैमरस बना रही है। मैसी बन हेयरस्टाइल और शाइनी मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया है। अगर एक्सेसरीज की बात करें, तो उन्होंने हार्ट-शेप्ड इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को और भी एन्हांस किया है। आप भी इस लुक को किसी डे-डेट पर आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।
हॉल्टर नेक ड्रेस
इस इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की हॉल्टर नेकलाइन वाली शिमरी ड्रेस में अपूर्वा की हॉटनेस देखने लायक है। ऐसे आउटफिट्स डेट नाइट या पार्टी लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन होते हैं। इस लुक के साथ अपूर्वा ने ग्लिटरी आई मेकअप और ग्लॉसी लिप शेड चुना है, जो उनके ओवरऑल लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा है। हार्ट शेप्ड ईयररिंग्स और कर्ल किए हुए बाउंसी हेयर स्टाइल ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए हैं।
शॉर्ट ड्रेस

ऑफ-व्हाइट शिमर ड्रेस में अपूर्वा मखीजा बेहद ग्लैमरस डॉल लग रही हैं। उनके आउटफिट में मिडल पार्ट में दिया गया कट-आउट डिटेल इस लुक को एक्स्ट्रा ग्लैम टच दे रहा है। खुले बाउंसी हेयरस्टाइल और शाइनी मेकअप के साथ उन्होंने अपना ओवरऑल लुक बेहद खूबसूरती से कंप्लीट किया है। आप चाहें तो इस आउटफिट के साथ हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाकर आगे से बैंग्स भी निकाल सकती है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा।
