Overview:
साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसे किसी भी उम्र, हाइट और साइज की महिला बहुत ही आसानी से कैरी कर सकती है। अगर आप भी साड़ी में ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के कुछ स्टाइल्स आपके बहुत काम आ सकते हैं।
Aishwarya Rai Saree Look: स्टाइलिश, ग्लैमरस और गॉर्जियस दिखने के लिए यह बिलकुल जरूरी नहीं है कि आप हमेशा वेस्टर्न वियर ही पहनें। आप साड़ी में भी खूबसूरत नजर आ सकती हैं। साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसे किसी भी उम्र, हाइट और साइज की महिला बहुत ही आसानी से कैरी कर सकती है। अगर आप भी साड़ी में ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के कुछ स्टाइल्स आपके बहुत काम आ सकते हैं।
फ्लोरल प्रिंट से करें इंप्रेस
फ्लोरल प्रिंट्स हर उम्र में आप पर अच्छे लगते हैं। खासतौर पर छोटे प्रिंट्स। चाहे आपकी उम्र 20 हो या 50, ऐसे छोटे प्रिंट हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। इस तरह के प्रिंट्स में आप स्लिम नजर आएंगी। अगर आप भी किसी डे पार्टी, कॉलेज-स्कूल के फेयरवेल, किटी पार्टी, आउटिंग या लंच डेट पर साड़ी वियर करके जाना चाहती हैं तो ऐश्वर्या राय का यह लुक आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस तरह की ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी आपके कलेक्शन में जरूर होनी चाहिए।
गोल्डन सीक्वेंस वर्क से चमके
साड़ियों में सीक्वेंस वर्क हमेशा से ही अच्छा लगता है। अगर आप किसी पार्टी, फंक्शन या शादी के लिए साड़ी पसंद करना चाहती हैं तो ऐश्वर्या राय की इस साड़ी से इंस्पायर साड़ी आप ले सकती हैं। लाइट ब्राउन शेड की इस साड़ी पर गोल्डन वर्क उभरकर नजर आ रहा है। इस कलर की साड़ी हर ऐज में अच्छी लगती है। ऐसी साड़ी को वियर करके आप किसी भी फंक्शन में चमक सकती हैं।
रेड सिल्क साड़ी में छा जाएं
हर महिला के साड़ी कलेक्शन में लाल रंग की सिल्क साड़ी जरूर होनी चाहिए। यह कलर और फैब्रिक दोनों ही इंडियन वियर पसंद करने वाली महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। घर में कोई पूजा हो या फिर शादी, फंक्शन हो या गेट टु गेदर, रेड सिल्क साड़ी हमेशा ही ग्रेसफुल लगती है। इसके साथ गोल्डन ज्वेलरी वियर करके आप ऐसी साड़ी के लुक को कई गुणा बढ़ा सकती हैं।
जाल वर्क साड़ी में बिखेरे जलवे
अगर लाइट वेट साड़ी में हैवी लुक चाहती हैं तो आप नेट साड़ी को चुन सकती हैं। नेट साड़ियों की खासियत यह है कि ये वजन में काफी लाइट होती हैं। साथ ही इनमें एक से बढ़कर एक वर्क आपको मिल जाते हैं। ऐश्वर्या राय की यह नेट जाल वर्क साड़ी किसी भी फंक्शन के लिए एक परफेक्ट च्वाइस हो सकती है। इसके हैवी बॉर्डर से इसे शानदार लुक मिल रहा है। एक्ट्रेस की तरह स्लीवलेस ब्लाउज वियर करके आप अपने लुक में हॉटनेस का तड़का लगा सकती हैं।
अपनाएं गोल्डन अवतार
गोल्डन कलर हर इंडियन स्किन टोन पर काफी अच्छा लगता है। इस कलर की लाइट वर्क साड़ी भी आपको गॉर्जियस लुक दे सकती है। इन दिनों गोल्डन कलर एक बार फिर से ट्रेंड में है। अगर आप भी ट्रेंड को फॉलो करने वालों में से हैं तो ऐश्वर्या की तरह आप भी गोल्डन कलर की साड़ी वियर कर सकती हैं। इस कलर पर हर वर्क अच्छा लगता है।
