फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू का पहला पोस्टर जारी किया है और इस पोस्टर में भी रणबीर कपूर ने एक बार फिर अपने लुक्स से ये प्रूव किया है की वो संजय दत्त के रोल में बिकुल फिट दिखेंगे. 
पोस्टर में संजय दत्त का वो लुक दिखाया गया है जब वो येरवडा जेल से रिहा हुए थे. एक कान में स्टड और सर पर बड़ा सा टिका लगाकर रणबीर कपूर ने संजय दत्त के इस लुक को बेहतरीन अंदाज़ में पेश किया है. 
 



 
इसके पहले भी फिल्म का टीज़र देखकर लोगों ने रणबीर कपूर की खूब तारीफ की थी. खुद संजय दत्त ने भी अपनी लाइफ  के अलग अलग स्टेज में रणबीर को इतना पर्फेक्ट्ली एक्ट करते देखकर उनकी तारीफ की थी. 
 

YouTube video