ऐश्वर्या राय इन दिनों अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ फिल्म फैनी खान की शूटिंग में व्यस्त हैं और ऐसा लग रहा है कि बेटी आराध्या के जन्म के बाद से ही ऐश्वर्या अपने किरदारों और उनके लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने के मूड में हैं। फैनी खान में उनका लुक उनके पुराने सभी किरदारों से हटकर दिख रहा है। वो फिल्म में एक मॉडर्न शहरी पॉप स्टार का किरदार निभा रही है और इस फिल्म के फर्स्ट लुक में ऐश्वर्या ने रेड हेयर स्पोर्ट किया है। अब हाल ही में ऐश्वर्या ने एक लाइफस्टाइल मैगज़ीन के कवर पर एक बार फिर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया है और कहना पड़ेगा कि अभी तक ऐश्वर्या को लोगों ने इस अंदाज में शायद ही देखा होगा।
गौरतलब है कि फिल्म फैनी खान में ऐश्वर्या के ऑपोज़िट राजकुमार राव हैं। इस फिल्म के निर्देशक अतुल मांजरेकर हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म के शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या का परफॉर्मेंस देखकर फिल्म के निर्माताओं को लगा कि फिल्म में उनके सीन्स अधिक होने चाहिए।
