युवराज सिंह पर बनाई जाएगी बायोपिक, दर्शक देखेंगे क्रिकेट और रियल लाइफ हीरो की कहानी: Yuvraj Singh Biopic
Yuvraj Singh Biopic

Yuvraj Singh Biopic: साल 2011 में वनडे विश्व कप का खिताब भारत को दिलाने वाले युवराज सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी दी गई थी। इस टूर्नामेंट में युवराज ने ना सिर्फ बॉलिंग बल्कि बैटिंग से पूरी टीम को जबरदस्ती योगदान दिया था। प्रोफेशनल लाइफ में बेहतरीन मुकाम हासिल करने के अलावा वह रियल लाइफ विनर भी रहे हैं। वर्ल्ड कप जीतने के बाद वह कैंसर जैसी बीमारी का शिकार हो गए थे। लेकिन अपने आत्मविश्वास के बल पर उन्होंने इस बीमारी से छुटकारा पा लिया।

अब भारतीय क्रिकेट टीम के अध्यक्ष बल्लेबाज के जीवन पर आधारित फिल्म बनने जा रही है। भूषण कुमार के अलावा फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से बारे में जानकारी दी है। यह खबर सुनने के बाद युवराज सिंह के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। जाहिर सी बात है आपके दिमाग में ही आ रहा होगा कि आखिर युवराज का किरदार कौन निभा रहा है तो चलिए हम आपको बताते हैं।

Also read: अथिया शेट्टी से पहले इन एक्ट्रेस की बन चुकी है क्रिकेटर्स के साथ जोड़ी, देखें लिस्ट: Bollywood and Cricket

भूषण कुमार ने क्रिकेटर युवराज सिंह के जीवन, पैशन, जीत और जुनून के जीते जागते उदाहरण को पर्दे पर पेश करने का फैसला लिया है। बेहतरीन क्रिकेटर के साथ असल जिंदगी में हीरो बनने सबका उनका सफर काफी इंस्पायरिंग रहा है। भूषण का कहना है कि यह कहानी पढ़ने पर लाने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं। इस बारे में युवराज सिंह का कहना है कि मैं बहुत प्राउड फील कर रहा हूं कि मेरी स्टोरी भूषण और रवि जी पूरी दुनिया को बताएंगे।

इस बारे में तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लिखा कि युवराज सिंह के खेल के लोग दीवाने हैं। 2011 में 6 बॉल पर छह छक्के लगाकर उन्होंने 36 रन बनाए थे और अब उनकी बायोपिक बनने जा रही है।

युवराज सिंह की बायोपिक को भूषण कुमार और रवि भगचंदका प्रोड्यूस करने वाले हैं। फिल्म का टाइटल क्या होगा फिलहाल यह तय नहीं किया गया है। इस फिल्म में युवराज के क्रिकेट की दुनिया में अद्वितीय यात्रा और योगदान को दिखाया जाएगा। इस दौरान उनकी साहसी ऑफ फील्ड लड़ाइयों की कहानी भी दिखाई जाएगी। युवराज सिंह की बायोपिक में उनका किरदार कौन निभाएगा फिलहाल इसका फैसला नहीं किया गया है।

इस बायोपिक में युवराज का किरदार कौन निभाएगा फिलहाल इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन यह बताया जा रहा है कि सिद्धांत चतुर्वेदी इस किरदार को निभा सकते हैं। साल 2011 में युवराज कैंसर से पीड़ित थे इसके बावजूद उन्होंने देश को जीत दिलाई। अपने करियर में उन्होंने 40 टेस्ट मैच खेले जिसमें तीन शतक और 11 अध्याय शतक लगाए इसके अलावा उन्होंने 303 वनडे खेले हैं जिनमें 8701 रन बनाए हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...