YRKKH Today Episode Update: टेलीविजन के चर्चित शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में जल्दी बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। अभिमन्यु मंजरी को बिना बताए शादी का फैसला लेगा और यह सुनकर अभीर खुशी से झूम उठेगा और अक्षरा अभिमन्यु की शादी के बारे में जानकर गोयनका परिवार में खुशियों की लहर दौड़ पड़ेगी। इधर अक्षरा के साथ कुछ अनहोनी होने की जानकारी भी सामने आ रही है।
अभिमन्यु करेगा प्रपोज
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु अक्षरा के पास पहुंचता है और उसे अपने दोनों हाथों में से एक हाथ चुनने को बोलता है। अक्षरा जो चलती है उसमें मंगलसूत्र और सिंदूर की डिब्बी होती है जिसके बाद अभिमन्यु उसे कहता है कि हमें शादी कर लेनी चाहिए। यह सुनकर अक्षरा काफी खुश हो जाती है इसके बाद दोनों परिवार को बताते हैं कि उन्होंने कोर्ट मैरिज करने का फैसला लिया है।
अक्षरा खो देगी अपना बच्चा?
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की अक्षरा मंजरी से अभिमन्यु और उसके रिश्ते को मंजूरी देने की बात करती है और शादी कर लेने की अनुमति मांगती है। मंजरी अक्षरा की एक भी नहीं सुनती और बहस करते हुए उसे धक्का दे देती है। ऐसे में अक्षरा गिर पड़ती है अब यह बड़ा सवाल है कि क्या इस धक्के की वजह से वह अपना बच्चा खो देगी।
