YRKKH Leap Update: टेलीविजन की चर्चित शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में फिलहाल इमोशनल ट्रैक देखने को मिल रहा है। आग में फंसने के बाद मंजरी की हालत काफी ज्यादा खराब हो जाती है और उसे अस्पताल में एडमिट करवाया जाता है। इधर महिमा अभिमन्यु से कहती है कि उसे अपनी मां की बिल्कुल भी फिक्र नहीं है। इधर शो से जुड़ी जो अपडेट सामने आ रही है उसके मुताबिक इसमें लीप आने वाला है, जिससे फैंस को झटका लग सकता है।
मंजरी को आएगा होश
यह रिश्ता क्या कहलाता है के फिलहाल चल रहे ट्रैक में अक्षरा के गाना गाने के बाद मंजरी को होश आ जाता है। यह देखकर सभी लोग चैन की सांस लेते हैं और अक्षरा अभिमन्यु से अपनी मां से मिलने को कहती है। वह कहता है कि वह अपनी मां के स्नेह के लायक नहीं है और खुद को दूर रखने की कोशिश करता है लेकिन अक्षर उसे समझती है और कहती है कि उसे जाकर मिलना चाहिए। मंजरी भी परेशान होती है कि अब तक उसका बेटा उससे मिलने के लिए क्यों नहीं आया है।
अलविदा कहेगी अमी
यह कहा जा रहा था कि यह रिश्ता क्या कहलाता है में अमी के किरदार को खत्म कर दिया जाएगा। इस शो में मंजरी का किरदार निभाती हैं, लेकिन उनका कहना है कि अब तक उन्हें दूसरे लोगों से यह जानकारी मिल रही है कि किरदार खत्म हो रहा है उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। शो के सीक्वेंस बड़ी ही तेजी से बदल रहे हैं। ऐसे में मेकर्स किस तरह से लीप लेकर आते हैं यह देखने वाली बात होगी।
शो में आएगा लीप
रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में पहले भी लिप आ चुका है, जिसने दर्शकों को अब तक बांधे रखा है। शो को दिलचस्प बनाने के लिए मार्क्स नए-नए प्लान बना रहे हैं और दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए कुछ न कुछ प्रस्तुत किया जा रह है। हिना खान और करण मेहरा से शुरू हुई इस कहानी में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान को देखा गया था। इसके बाद आए जेनरेशन गैप में हर्षद और प्रणाली की एंट्री हुई है, अब 10 साल पुराना यह शो एक बार फिर बदलने वाला है।