अभिमन्यु के मन मे जागेगा अक्षरा के लिए प्यार, मुस्कान पर आएगी मुसीबत: अभिमन्यु के मन मे जागेगा अक्षरा के लिए प्यार, मुस्कान पर आएगी मुसीबत: YRKKH Episode News
अभिमन्यु के मन मे जागेगा अक्षरा के लिए प्यार, मुस्कान पर आएगी मुसीबत: YRKKH Episode News

YRKKH Episode News: यह रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु  और अक्षरा की जिंदगी में बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न आने वाले हैं, जिसमें हम देखेंगे कि अभीर को बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड मिला है जिसमें वो अवार्ड को अपने पापा अभिनव को समर्पित कर देता है, वही यह सब सुनकर अक्षरा की आंख में आंसू आ जाते है और अभिमन्यु ,अक्षरा को आंसू पोछने के लिए टिशू देता है। अभीर, अक्षरा और अभिमन्यु को उसका साथ देने के लिए थैंक्यू भी बोलता है।

मुस्कान अक्षरा को कहेगी मन की बात

राखी के त्योहार के बीच में मुस्कान, अक्षरा के गले लगकर रोयेगी और कहेगी कि वो भाई जी को वापस बुला ले क्योंकि उनके बिना सब अधूरा है। इसलिए वो फिलहाल यहां इस फंक्शन में शामिल नहीं हो पाएगी जिस बात को कायरव और मनीष सुन लेते है और अक्षरा के साथ मनीष भी मुस्कान की बात को ऊपर रखता है और उसे अपनी खुशिया ढूढ़ने के लिए छोड़ देता है।

अभीर रूही को कहेगा सॉरी

अभीर रूही के लिए राखी लाया है, क्योंकि रूही हमेशा उसकी रक्षा करती है वही अक्षरा कायरव को चिंता करते हुए देखती है और उसे समझाती है कि वो दुखी ना हो लेकिन कायरव बोलता है कि उसके पति होने के नाते उसे दुखी देख कर बुरा लग रहा है कि मैं उसके लिए कुछ नहीं कर पा रहा हूँ। तब अक्षरा उसे चिंता ना करने को कहती है।

अक्षरा बचाएगी मुस्कान की जान

मुस्कान नीलम से अपने दिल का हाल बयान करती है, वही नीलम बोलती है कि एक दिन मौत तो सभी की होनी है तो उसे इस चीज से आगे बढ़ना चाहिए और अपने परिवार को संजोये रखना चाहिए। तभी अक्षरा को पकड़ने आए गुंडे मुस्कान को ले जाएंगे और अक्षरा उनकी  बल्ले से पिटाई करेगी जिसमें अभिमन्यु भी साथ देगा। वही अगले दिन राखी होगी, जब अक्षरा गाना गायेगी और अभिमन्यु के दिल मे पुराने तार छिड़ जाएंगे।