Anupama Update News: अनुपमा में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे है, जहां एक तरफ़ काव्या की प्रेगनेंसी का सच सामने आ गया है, और पाखी के व्यवहार ने सबको हैरान कर दिया है, अब आने वाले शो में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले है।
बा काव्या को शाह हाउस छोड़ने को कहेगी
अनुपमा में जब बा को काव्या का सच पता चलता है तो उनकी हेल्थ पर इसका बुरा असर होता है, तो बा इस स्थिति में काव्या को घर छोड़ने के बारे में सोचने पर मजबूर कर देती है। जिसमें वनराज काव्या के साथ खड़ा होगा।
अनुपमा गुरु माँ को ढूंढने निकलती है
अनुपमा शो में अनुपमा गुरु माँ को ढूढ़ने निकलती है, जो गुरुकुल की देखरेख करने के कारण ही गुरू मां को वापस लाने चाहती है क्योंकि उनकी गैर मौजूदगी में हर कोई गुरुकुल का स्वामित्व हासिल करना चाहता है। जब गुरु माँ मिलती है तो इस बात से पर्दा उठता है कि गुरु माँ कोई और नहीं बल्कि अनुज की बिछड़ी हुई माँ हैं। लेकिन अनुपमा इस मुशिकल में है कि इस बात को अनुज को बताया जाये या नहीं।
काव्या को अस्पताल से छुट्टी मिल गई
शाह परिवार में काव्या के लिए देखभाल और चिंता का माहौल है, जिसमें वनराज के सपोर्ट से लेकर किंजल द्वारा उसके छुट्टी के लिए आईपैड जैसे गिफ्ट तक शामिल हैं। यहां तक कि अनुपमा ने अस्पताल से छुट्टी के बाद काव्या को केक से चियर्स किया।