फिल्म के लिए बढ़ाया अपना वजन
आज हम आपको बॉलीवुड के उन अभिनेताओं के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म के लिए कई किलो वजन बढ़ाया था।
Weight Gain for Films: बॉलीवुड अभिनेताओं को अपने काम को बिल्कुल परफेक्ट दिखाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। वह दिन रात मेहनत करते हैं, तब जाकर एक बेहतरीन फिल्म बनती है और ऑडियंस उन फिल्म्स को पसंद भी करती हैं। कई बार स्टार्स को फिल्म के रोल के लिए कभी मोटा तो कभी पतला तो कभी काला कभी गोरा बनना पड़ता हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के उन अभिनेताओं के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म के लिए कई किलो वजन बढ़ाया था। उनकी यह मेहनत रंग लाई थी और ऑडियंस द्वारा उन फिल्मों को काफी पसंद भी किया गया था।
ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘सुपर 30’ में अपने कैरेक्टर को बिल्कुल रियल दिखाने के लिए तकरीबन 20 किलो वजन बढ़ाया था। फिल्म में ऋतिक ने गणितज्ञ आनंद कुमार का रोल निभाया था, जिस वजह से उन्होंने अपना पूरा हुलिया ही बदल दिया था।
फरहान अख्तर

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और एक्टर फरहान अख्तर फिल्मों में काफी कम काम करते हैं। लेकिन, जब भी वह फिल्म में कोई रोल निभाते हैं, तो उसके साथ पूरा न्याय करना चाहते हैं। शायद इसलिए फरहान ने अपनी फिल्म तूफान के लिए तकरीबन 15 से 20 किलो वजन बढ़ाया था और उनके किरदार को दर्शकों का काफी प्यार भी मिला था।
राणा दग्गुबाती

फिल्म ‘बाहुबली’ ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थी। फिल्म में हर एक किरदार को दर्शकों का प्यार मिला था। इस बीच मूवी में अहम किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती ने अपने डायरेक्टर एसएस राजामौली के आदेश पर तकरीबन 18 किलो वजन बढ़ाया था।
राजकुमार राव

वर्सेटाइल अभिनेता राजकुमार राव हमेशा फिल्मों में अपने अभिनय से जान डाल देते हैं। वह अपने किरदार के साथ जस्टिस करने के लिए हर हद पार कर देते हैं। इसलिए उन्होंने फिल्म ‘बोस’ में काम करने के दौरान सुभाष चंद्र बोस के रोल में फिट बैठने के लिए कई किलो वजन बढ़ाया था और दर्शकों ने उनके अभिनय को पसंद भी किया था।
कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों इंडस्ट्री में छाए हुए हैं। उन्होंने अपनी फिल्म ‘फ्रेडी’ के लिए तकरीबन 14 किलो वजन बढ़ाया था। जो उनके लिए काफी मुश्किल भरा काम था। दरअसल, कार्तिक के ट्रेनर ने बताया कि कार्तिक काफी दुबले पतले व्यक्ति हैं, जबकि फिल्म में उनका किरदार मोटे व्यक्ति का है। जिस वजह से उन्हें वजन बढ़ाना था। इस दौरान उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
फवाद खान

पाकिस्तानी मशहूर अभिनेता फवाद खान ने पिछले दिनों फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ में काम किया था। इस फिल्म में काम करने के दौरान फवाद ने 25 किलो वजन बढ़ाया था। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी लोकप्रियता मिली हैं।
आमिर खान

बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्मों में हर छोटी सी छोटी बातों का ध्यान रखते हैं। इसलिए फिल्म ‘दंगल’ में उन्होंने एक हरियाणवी पहलवान की भूमिका निभाने के लिए तकरीबन 30 किलो वजन बढ़ाया था। आमिर खान के रोल को फिल्म में काफी ज्यादा सराहा गया था।
बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए अभिनेताओं को काफी कुछ करना पड़ता है। तभी जाकर वह ऑडियंस का दिल जीत पाते हैं। इसलिए वजन बढ़ाने और घटाने में अभिनेताओं को कभी भी दिक्कत नहीं होती हैं।