फ्लोरिडा कीज़ में हर साल मनाया जाता है ये फेस्टिवल
इस आयोजन के लिए खास अंडरवाटर म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स इस्तेमाल किए जाते हैं।
Underwater Music Festival: हर साल फ्लोरिडा में अंडरवाटर म्यूज़िक फेस्टिवल आयोजित होता है, जिसमें दुनियाभर के डाइवर्स, स्नॉर्कलर और म्यूज़िशियन हिस्सा लेते हैं। फ्लोरिडा कीज़ में इस बार भी जुलाई में अंडरवाटर म्यूज़िक फेस्टिवल हुआ और सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन के लिए खास अंडरवाटर म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स इस्तेमाल किए जाते हैं।
यह चार घंटे का म्यूज़िकल इवेंट लोकल रेडियो स्टेशन और लोअर कीज़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स आयोजित करता है जो कि रीफ़ के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया जाता है।
