‘कोटा फैक्‍ट्री 3’ में जीतू भइया की क्‍लास में लक्ष्‍य को पाने की होगी तैयारी: Kota Factory 3
Kota Factory 3

Kota Factory 3: इन दिनों ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर एक के बाद एक पसंदीदा वेब सीरीज के नए सीजंस की अपडेटइ आ रही हैं। इसी क्रम में अब एक और बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज के नए सीजन का अपडेट सामने आया है। जी हां हम बात कर रहे हैं जीतू भइया की ‘कोटा फैक्‍ट्री’ की। स्‍टूडेंट लाइफ और कोचिंग सेंटर पर बनीं वेब सीरीज कोटा फैक्‍ट्री के अगले सीजन के आने की खबरें सामने आ रही हैं। कोचिंग सेंटर्स और वहां स्‍टूडेंट्स किस दबाव के बीच रहते हैं इस समस्‍या को दिखाने वाली कोटा फैक्‍ट्री के दो सीजंस आ चुके हैं। अब इसके अगले सीजन के आने की खबर से दर्शक बेहद खुश हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर मेकर्स कब इसका अगला सीजन आपके लिए लेकर आ रहे हैं।

Also read: नेटफ्लिक्स पर जल्‍द आने वाली हैं ये धमाकेदार सीरीज: Netflix Upcoming Web Series

यूट्यूब पर कोटा फैक्‍ट्री का पहला सीजन आने के बाद इस सीरीज ने लोगों के दिलों को जीता। हर वो फैमिली जिसके बच्‍चे कोचिंग के लिए अपना घर छोड़ दूसरे शहर में जाकर अपना करिअर बनाने के दबाव को झेल रहे थे उन्‍होंने इससे खुद को कोरिलेट किया। इसके बाद से इसके किरदार जीतू भइया यानि जिंतेंद्र कुमार की भी अपनी अलग ही पहचान बन गई1 इस सीरीज के दूसरे सीजन भी जबरदस्‍त हिट रहा। 2021 में आए दूसरे सीजन के बाद से दर्शक इसके अगले सीजन को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही नेटफ्लिक्‍स ने यूजर्स को अगले सीजन के लिए एक अपडेट दिया था। उन्‍होंने इंस्‍टा हैंडल पर अगले सीजन के लिए एक पोस्‍टर साझा किया था। इसके कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा अपनी पेंसिल शार्प कर लो और सारे फॉर्मूले रट लो। जीतू भइया और स्‍टूडेंट की तैयारी जारी है बिगेस्‍ट चैलेंज के लिए। इस पोस्‍टर के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्‍द ही कोटा फैक्‍ट्री का अगला सीजन आ सकता है।

कोटा फैक्‍ट्री की रिलीज डेट की तो नेटफ्लिक्‍स या मेकर्स ने अब तक इसकी आफिशियल डेट अनाउंस नहीं की है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरीज जून माह में रिलीज होने की संभावना है। पहले मेकर्स ने भी आईपीएल के बाद कोटा फैक्‍ट्री के रिलीज होने का हिंट दिया था। सीरीज में जितेंद्र कुमार और अहसास चन्ना मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं इस बार शो में तिलोत्मा शोम भी नजर आने वाली हैं। इनके अलावा आलन खान, मयूर मोरे, रंजन राज अहम किरदारों में नजर आएंगे।