Overview: 8 मिनट तक बेड पर मरी पड़ी थी लड़की, थम चुकी थी सांसे
Dead Girl Came Alive Story: क्या आपने सोचा है कि कोई मौत के मुंह के वापिस लौट आए। ऐसी ही एक कहानी है ब्रायना लैफर्टी की। उन्होंने खुद को मौत के मुंह में देखा और फिर वापिस लौट आईं। सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन ये सच है। ब्रायना लैफर्टी ने खुद अपनी मौत का एक्सपीरियंस शेयर किया है। ब्रायना लैफर्टी ने कहा था, "मृत्यु एक भ्रम है और पृथ्वी पर हमारा समय खत्म नहीं होता।" ये सिर्फ कहने की बात नहीं है, न ही कोई नारा। ये एक ऐसा मैसेज है जो उन्होंने मौत के मुहाने से दिया था।
Dead Girl Came Alive Story: क्या आपने सोचा है कि कोई मौत के मुंह के वापिस लौट आए। ऐसी ही एक कहानी है ब्रायना लैफर्टी की। उन्होंने खुद को मौत के मुंह में देखा और फिर वापिस लौट आईं। सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन ये सच है। ब्रायना लैफर्टी ने खुद अपनी मौत का एक्सपीरियंस शेयर किया है। ब्रायना लैफर्टी ने कहा था, “मृत्यु एक भ्रम है और पृथ्वी पर हमारा समय खत्म नहीं होता।” ये सिर्फ कहने की बात नहीं है, न ही कोई नारा। ये एक ऐसा मैसेज है जो उन्होंने मौत के मुहाने से दिया था।
साल 2017 में, सिर्फ 25 साल की ब्रायना, टेक्सास के एक हॉस्पिटल बेड पर बेजान पड़ी थीं। उनके दिल की धड़कनें रुक गई थी। पूरे आठ मिनट तक, वो इस दुनिया में नहीं थीं, लेकिन जब वो वापस आईं, तो उनकी सांसे चलने लगीं, आंखें खुल गईं। वो अपने साथ एक ऐसी कहानी लेकर आईं जिसने सबको चौंका दिया कि मरने के बाद क्या होता है।
मौत के बाद ब्रायना की बदली जिंदगी

ब्रायना ने डेली मेल को बताया, “इस एक्सपीरियंस ने मेरी पूरी लाइफ की डायरेक्शन बदल दी। जिस चीज से मैं पहले डरती थी, अब उसका मुझ पर कोई असर नहीं होता और जिन चीजों के पीछे मैं भागती थी, वो अब उतनी इम्पोर्टेंट नहीं रहीं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं जिन्दगी और मौत, दोनों के लिए एक गहरी रिस्पेक्ट और एक खास मिशन की भावना के साथ वापस आई थी।”
दर्दनाक बीमारी की शिकार हैं ब्रायना
कई सालों की तकलीफ के बाद ब्रायना को ये अहसास हुआ। ब्रायना की मौत की वजह एक रेयर जेनेटिक ब्रेन डिसऑर्डर था, जिसका नाम था मायोक्लोनस डिस्टोनिया। इस बीमारी की वजह से उन्हें बहुत दर्दनाक मांसपेशियों में ऐंठन, नसों का दर्द और अनिद्रा की शिकायत थी। ये इतनी सीरियस थी कि कभी-कभी तो उन्हें चार-चार दिन तक नींद नहीं आती थी। 2017 में जब उन्हें फ्लू हुआ, तो उनकी तबियत तेजी से बिगड़ने लगी। उन्होंने बताया, “मेरी बॉडी ने पूरी तरह से गिवअप कर दिया था। मैं लाइफ के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रही थी।”
मौत के मुहाने से लौटी ब्रायना की कहानी

अपनी मां के पास खड़े हुए ही ब्रायना की सांसें रुक गईं और उनका दिल धड़कना बंद हो गया। पूरे आठ मिनट तक, डॉक्टर्स ने उन्हें मेडिकली डेड घोषित कर दिया था और फिर न जाने कैसे, उनका दिल दोबारा धड़कने लगा। लेकिन ब्रायना कहती हैं कि इस बीच जो हुआ, उसने उनकी पूरी दुनिया बदल दी।
अंधकार में पहुंच गई थीं ब्रायना
जैसे ही वो बेहोशी की हालत में गईं, उन्हें एक आवाज सुनाई दी, “क्या तुम तैयार हो?” जब उन्होंने हां कहा, तो वो एक ऐसी जगह पहुंच गईं जिसे उन्होंने “पूर्ण अंधकार” बताया। ब्रायना ने बताया, “मैं पूरी तरह से स्थिर थी फिर भी मैं पूरी तरह से जीवित, जागरूक और पहले से कहीं ज्यादा खुद को महसूस कर रही थी।
कोई दर्द नहीं था, बस शांति और स्पष्टता की गहरी भावना थी।” हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अपनी शारीरिक पहचान याद नहीं थी और वो पूरी तरह से भारहीन महसूस कर रही थीं। “वहाँ सब कुछ एक साथ होता है, मानो समय का अस्तित्व ही न हो, फिर भी वहां पूरी तरह से व्यवस्था थी।”
