Bollywood Viral
Bollywood Viral

कोरोना महामारी के दौरान 48 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने प्रवासियों को जो मदद की उसने सभी का दिल जीत लिया। जो काम प्रशासन को करना चाहिए उसे सोनू ने करके सचमुच साहसी और नैतिक काम किया है जिसपर उन्हें सराहना भी खूब मिली और अभी भी मिल रही है। इसी के चलते सोनू के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए एक फैन ने उन्हें ट्विटर पर रोटी खाने का न्यौता दे डाला जिसपर सोनू का रिप्लाई सभी का दिल जीत रहा है।

फैन ने चूल्हे से उतरी गरम-गरम रोटी के फोटो शेयर की और सोनू को टैग करते हुए लिखा, ‘सर जी, अभी गरम चपाती, चूल्हे की, आपके लिए।’ इस ट्वीट का रिप्लाई देते हुए सोनू ने ट्वीट किया, ‘भाई आचार और दाल भी साथ में मिलेगी?’

सोनू का जवाब लोगों को खूब पसंद आया और वे सोनू की प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाए। एक यूजर ने लिखा, ‘आपके लिए सब हाजिर है।’ दूसरे ने लिखा, ‘सच्चे हिन्दुस्तानी का यही प्यार तो हिन्दुस्तानी कहलाता है, आपकी महान सोच है सोनू सूद जी।’ वहीं, तीसरे ने लिखा, ‘सोने के दिन वाला आदमी।’

Leave a comment