Indian women’s cricket star Smriti Mandhana has shared the exciting news of her engagement on social media, delighting fans across the country

Summary: स्मृति मंधाना ने कर ली सगाई, मजेदार विडियो शेयर कर फ्लॉन्ट की रिंग

भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने अपनी सगाई की खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा कर फैंस को रोमांचित कर दिया है। स्मृति के होने वाले पति हैं फिल्मी म्यूजिक कंपोज़र और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल, जिनके साथ उनकी लव स्टोरी साल 2019 में शुरू हुई थी।

Smriti Mandhana Engagement Reel:  भारतीय महिला क्रिकेटर्स मैदान पर जितनी दमदार दिखती हैं, मैदान के बाहर उतनी ही मज़ेदार और एक-दूसरे से जुड़ी हुई नज़र आती हैं। इसका ताज़ा उदाहरण तब देखने को मिला जब जेमिमा रॉड्रिग्ज़ ने अपने सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना एक बिलकुल अलग स्टाइल में अपनी एंगेजमेंट कंफर्म करती हुई दिखाई देती हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस फनी वीडियो में क्या खास था और स्मृति मंधाना के होने वाले पति कौन हैं।

जेमिमा ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसमें टीम की सभी लड़कियाँ ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के गाने ए भाई! हुआ क्या? पर रील बना रही हैं। सभी प्लेयर्स मज़ाक-मज़ाक में स्मृति से पूछती हैं कि आखिर बात क्या है? वीडियो के आखिर में स्मृति मुस्कुराते हुए अपनी डायमंड रिंग दिखाती हैं और कहती हैं— “समझो… हो ही गया!” यह क्लिप सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है और लाखों लोग इसे पसंद कर रहे हैं।

स्मृति मंधाना म्यूजिक कंपोज़र और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल से शादी करने वाली है। पलाश ने अपना फिल्मी करियर 2014 की फिल्म ढिश्कियाऊं से शुरू किया था। उन्होंने भूतनाथ रिटर्न्स में भी संगीत दिया। उनका लोकप्रिय गाना पार्टी तो बनती है और तू ही है आशिकी आज भी लोगों का फेवरेट है। आपको बता दें कि पलाश मुच्छल की बहन, पलक मुच्छल भी फिल्मों की मशहूर प्लेबैक सिंगर हैं।

पलाश और स्मृति की शादी को लेकर दोनों परिवारों में काफी उत्साह है। कहा जा रहा है कि इसमें फिल्म और स्पोर्ट्स जगत की कई बड़ी हस्तियाँ शामिल हो सकती हैं। शादी की रस्में स्मृति के होमटाउन सांगली में हो रही हैं, जहां की सजावट के वीडियो भी सामने आए हैं। पूरा शहर लाइट्स से जगमगा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी की तारीख 20 नवंबर बताई जा रही है और स्मृति की मेहंदी की रस्म भी पूरी हो चुकी है। पलाश ने कुछ समय पहले मज़ाक में कहा था कि वे “इंदौर की बहू” बनने वाली हैं, जो फैंस को खूब पसंद आया।

स्मृति के इस वीडियो के अलावा सोशल मीडिया पर एक और क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें पलाश ढोल-नगाड़ों के साथ स्मृति के घर के बाहर उत्साहित होकर डांस करते दिख रहे हैं। इसके बाद स्मृति के परिवार के कुछ सदस्य फूलों से उनका स्वागत करते नज़र आते हैं। माना जा रहा है कि यह वीडियो वेडिंग फेस्टिवल के प्री-वेडिंग इवेंट्स में से किसी का है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं।

स्मृति ने 2024 में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपने रिश्ते को सबके सामने स्वीकार किया था। दोनों की लव स्टोरी 2019 में शुरू हुई थी, जब पलाश ने अपनी बहन—सिंगर पलक मुच्छल के सामने ही एक गाना गाकर स्मृति को प्रपोज किया था।स्मृति और पलक की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है, और स्मृति अक्सर उनके साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...