Shweta Tiwari First Divorce
Shweta Tiwari ex-husband had demanded a flat in exchange for divorce

Overview: श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड ने तलाक के बदले की थी फ्लैट की मांग

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने तलाक लेने के लिए अपने एक्स पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था। श्वेता तिवारी ने बार तलाक मंजूर होने के बाद एक मीडिया पोर्टल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई थी।

Shweta Tiwari First Divorce: फेमस टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री में रहते हुए कई नामी और बड़े सीरियल में काम कर चुकी हैं। अपने काम से एक्ट्रेस ने घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई। 1998 में एक्टर राजा चौधरी से शादी करने वाली एक्ट्रेस ने पांच साल की कानूनी लड़ाई के बाद 2007 में कानूनी तौर पर अलग होने का फैसला किया। श्वेता को तलाक लेने के लिए भारी कीमत भी चुकानी पड़ी थी। 

एक्ट्रेस ने तलाक लेने के लिए अपने एक्स पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था। श्वेता तिवारी ने बार तलाक मंजूर होने के बाद एक मीडिया पोर्टल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई थी।

एक्स पति को देना पड़ा था फ्लैट

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने तलाक के अंतिम फैसले पर बहुत राहत जताई थी। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि शादी खत्म करने के लिए उन्हें फाइनेंशियली काफी दिक्कत उठानी पड़ी। तलाक के समझौते के तहत श्वेता को कथित तौर पर अपना एक बेडरूम वाला फ्लैट, जिसकी कीमत लगभग 93 लाख रुपये है, राजा चौधरी को सौंपना पड़ा। 

तलाक के बदले फ्लैट की मांग

रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जाता है कि कानून टीम ने राजा और उनकी बेटी पलक तिवारी के बीच प्रॉपटी बराबर बांटने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, राजा उस प्रॉपटी पर अकेले हक पाना चाहते थे। श्वेता इस बात से काफी हैरान हुई थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि राजा संपत्ति के लिए अपनी बेटी का ‘बलिदान’ करने को तैयार थे और तलाक के बदले में फ्लैट की मांग कर रहे थे।

दोनों के बीच हुआ समझौता

आगे चलकर दोनों के बीच कुछ समझौते हुए। इस समझौते में राजा को अपनी बेटी से मिलने की अनुमति भी शामिल थी। हालांकि, राजा अपनी बेटी पलक से तभी मिल सकते थे, जब श्वेता उन्हें मिलने की इजाजत दे। हालांकि, जब भी पलक तिवारी अपने पिता से मिलना चाहे, तब उन्हें श्वेता से इजाजत लेनी होगी। श्वेता ने कहा, “मुझे तब झटका लगा जब राजा ने कहा, ‘मैं प्रॉपटी के लिए अपनी बेटी की बलि दे दूंगा। मुझे फ्लैट दे दो और मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा।” 

राजा से कब हुई थी श्वेता की शादी

राजा चौधरी और श्वेता तिवारी ने 1998 में शादी की थी। उनकी नौ साल की शादी 2007 में खत्म हो गई, श्वेता ने घरेलू हिंसा और राजा की शराब की लत को अलग होने का कारण बताया। उनकी बेटी पलक तिवारी तब से श्वेता के साथ रह रही हैं।

टीवी का जाना-माना नाम

श्वेता तिवारी भारतीय टेलीविजन का एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने परवरिश, मेरे डैड की दुल्हन, बेगुसराय और मैं हूं अपराजिता जैसे शो में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मन मोह लिया। एक्ट्रेस झलक दिखला जा, नच बलिए और खतरों के खिलाड़ी जैसे लोकप्रिय रियलिटी शो का भी हिस्सा रही हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...