Dadasaheb Phalke Biopic News: भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले दादासाहेब फाल्के के पोते चंद्रशेखर पुसालकर अपनी आगामी बायोपिक को लेकर दो अलग-अलग फिल्म निर्माताओं के दृष्टिकोण से नाखुश हैं। उन्होंने एसएस राजामौली की टीम की आलोचना की है कि उन्होंने परिवार से संपर्क नहीं किया, जबकि आमिर खान और राजकुमार हिरानी के प्रयासों की सराहना की है।
भारतीय सिनेमा के जनक की बायोपिक पर विवाद
भारतीय सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के के जीवन पर दो बड़ी बायोपिक बनने की घोषणा के बाद विवाद खड़ा हो गया है। एक फिल्म एसएस राजामौली बना रहे हैं, जिसका शीर्षक ‘मेड इन इंडिया’ बताया जा रहा है और जिसमें जूनियर एनटीआर के मुख्य भूमिका निभाने की अफवाह है। वहीं, दूसरी फिल्म आमिर खान और राजकुमार हिरानी साथ मिलकर बना रहे हैं, जिसकी घोषणा हाल ही में हुई है।
राजामौली पर परिवार को अनदेखा करने का आरोप
दादासाहेब फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्णा पुसालकर ने एसएस राजामौली की टीम पर नाराजगी जताई है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि राजामौली ने फिल्म बनाने से पहले उनसे या उनके परिवार से कोई संपर्क नहीं किया और न ही रिसर्च के लिए कोई जानकारी मांगी।
पुसालकर ने कहा कि ‘बाहुबली’ के निर्देशक ने कभी भी इस बायोपिक के लिए उनसे बात नहीं की। उन्होंने कहा, “मैं राजामौली के प्रोजेक्ट के बारे में सुन रहा हूँ, लेकिन उन्होंने कभी मुझसे संपर्क नहीं किया। राजामौली की तरफ से किसी ने मुझसे बात नहीं की।
अगर कोई फाल्के जी पर फिल्म बना रहा है, तो कम से कम परिवार से बात करनी चाहिए। परिवार को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, असली कहानियाँ तो हम ही जानते हैं।”
आमिर खान और राजकुमार हिरानी की टीम की प्रशंसा
इसके विपरीत, चंद्रशेखर पुसालकर ने आमिर खान और राजकुमार हिरानी की टीम की सराहना की है। उन्होंने बताया कि आमिर की टीम के सहायक निर्माता हिंदु कुश भारद्वाज पिछले तीन सालों से लगातार उनके संपर्क में हैं और फिल्म की जानकारी और तथ्यों की जाँच के लिए उनसे मिलते रहे हैं।
पुसालकर ने कहा, “आमिर-हिरानी की टीम ने विश्वास जीतने के लिए कड़ी मेहनत की। आमिर खान और राजकुमार हिरानी का प्रोजेक्ट मेरे लिए भी एक सरप्राइज था।
मुझे अभी पता चला कि उन्होंने साथ काम करना तय किया है, लेकिन उनके सहायक निर्माता, हिंदु कुश भारद्वाज, पिछले तीन सालों से मेरे संपर्क में हैं। वह मुझसे बार-बार मिलते थे, रिसर्च करते थे और जानकारी मांगते थे।
मैंने उनसे स्पष्ट रूप से कहा, ‘आप लोग ईमानदारी से काम कर रहे हैं, आप आगे बढ़ें, मुझे कोई आपत्ति नहीं है।'”
विद्या बालन को दादी की भूमिका के लिए उपयुक्त बताया
पुसालकर ने यह भी राय दी कि विद्या बालन उनकी दादी, दादासाहेब फाल्के की पत्नी सरस्वतीबाई फाल्के की भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल सही रहेंगी।
दादासाहेब फाल्के के पोते ने एसएस राजामौली की टीम द्वारा परिवार से संपर्क न करने पर निराशा व्यक्त की है, जबकि उन्होंने आमिर खान और राजकुमार हिरानी की टीम के प्रयासों की सराहना की हैl
जिन्होंने उनसे लगातार संपर्क बनाए रखा और जानकारी साझा की। पुसालकर ने आमिर खान और राजकुमार हिरानी के प्रोजेक्ट पर अपना पूरा भरोसा जताया है।
