पेड़ के तने पर लगे होते हैं ढेर सारे कांटे
इस तरह के विस्फोट के कारण इसे डाइनामाइट ट्री के नाम से भी जाना जाता है।
Sandbox Tree: पेड़ों से भी क्या डरना! आप यही सोच रहे होंगे लेकिन एक पेड़ ऐसा है जिससे डरना ही पड़ेगा। इस पेड़ का नाम है सैंडबॉक्स ट्री। यह सबसे खतरनाक और डरावना पेड़ है जो कि दक्षिण अमेरिका के अमेज़न जंगल में पाया जा सकता है। इस पेड़ को देखते ही आप पहले तो चौंक जाएंगे क्योंकि इसके तने पर शंकु के आकार के ढेर सारे कांटे होते हैं।
इतना ही नहीं इस पेड़ पर कद्दू के आकार के फल उगते हैं लेकिन कमाल की बात तो यह है कि जब यह फल पक जाते हैं तो जोरदार आवाज़ के साथ बम की तरह फट जाते हैं। फल 150 मील प्रति घंटे की गति से फूटता है और 60 फीट की दूरी तक इसके बीज तेजी से फैलते हैं। इस तरह के विस्फोट के कारण इसे डाइनामाइट ट्री के नाम से भी जाना जाता है, जिसकी लंबाई 100 फीट तक हो सकती है।
