RISHABH SHETTY

Rishab Shetty Upcoming Movie: साउथ का सिनेमा और स्‍टार अब सिर्फ साउथ इंडिया तक ही सीमित नहीं रहा है। पिछले कुछ समय में साउथ की फिल्‍मों और स्‍टार्स का क्रेज बॉलीवुड से भी बढ़कर देखा गया है। अच्‍छी फिल्‍में और बेहतरीन कंटेंट के साथ दर्शकों को बांधकर रखने की कला वहां के डायरेक्‍टर्स और एक्‍टर्स की लोकप्रियता बढ़ा रही है। ऐसे ही एक एक्‍टर, राइटर और डायरेक्‍टर ऋषभ शेट्टी जिनके नाम से शायद ही आज कोई अंजान हो।

RISHABH
'कांतारा' के बाद ऋषभ लगाएंगे एक्शन,रोमांस और कॉमेडी का तड़का : Rishab Shetty Upcoming Movie 3

पिछले साल उनकी  ‘कांतारा’ मूवी का क्रेज पूरे देश में इस कदर देखने को मिला कि इसका हिंदी वर्जन उन्‍हें जल्‍द ही रिलीज करना पड़ा । ऋषभ न सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार हैं बल्कि उम्‍दा डायरेक्‍टर और राइटर भी हैं। उनके इस मल्‍टीटैलेंट की झलक कांतारा में देख सभी चकित रह गए थे। कांतारा जैसी फिल्‍में दर्शकों को उनके मिट्टी से जुडी कहानियों और किवदंतियों की याद दिलाती हैं। कुछ बेहतरीन देखने की चाहत ही वजह है जो दर्शक बेसब्री से ऋषभ की आने वाली फिल्‍मों का इंतजार कर रहे हैं। इस साल ऋषभ कभी पर्दे पर तो कभी पर्दे के पीछे फिल्‍मों की बागडोर संभालते नजर आने वाले हैं। तो आइए ऋषभ के फैंस के लिए बताते हैं इस साल उनकी आने वाली फिल्‍मों के बारे में।  

बेलबॉटम 2

‘बेल बॉटम 2’ ऋषभ शेट्टी की इस साल रिलीज होने वाली जबरदस्‍त फिल्‍मों में से एक है। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म बेल बॉटम का सीक्वल है। टीके दयानंद द्वारा लिखित और जयतीर्थ द्वारा निर्देशित एक जासूसी फिल्म है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी  के साथ हरि प्रिया, अच्युत कुमार, योगराज भट और प्रमोद शेट्टी प्रमुख भूमिका में पजर आएंगे। ऋषभ ने ‘कांतारा’ की रिलीज के बाद अपने एक इंटरव्‍यू में बेल बॉटम 2 के बारे में बात करते हुए कहा था कि ये पार्ट पहले पार्ट से भी ज्‍यादा मनोरंजक होगा। इस फिल्‍म में एक्‍शन, रोमांच और कॉमेडी के साथ रिषभ जासूसी करते नजतर आएंगे। इस फिल्‍म की रिलीज डेट के बारे में बाते करें तो उम्‍मीद है कि यह फिल्‍म फरवरी या मार्च तक रिलीज हो सकती है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट के बारे में स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं दी है।

रूद्रप्रयाग

इस फिल्‍म में ऋषभ पर्दे के आगे नहीं पर्दे के पीछे अपना हुनर दिखाने वाले हैं। इस फिल्‍म में ऋषभ ने निर्देशन की डोर अपने हांथों में संभाली है। भले ही ऋषभ फिल्‍म में पर्दे पर नजर न आएं लेकिन उनके चाहने वाले उनके काम को देखने के लिए बेकरार हैं। यह एक्‍शन ड्रामा फिल्‍म है। कांतारा में ऋषभ ने अपने डायरेक्‍शन का कमाल दिखाया है। अब देखते हैं इस फिल्‍म में उनकी पर्दे के पीछे के रोल कितना रंग लाएगा। फिल्‍म में अनंत नाग और शाइन शेट्टी मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्‍म के रिलीज होने की संभावना मार्च में है।

लाफिंग बुध्‍दा

इस फिल्‍म को ऋषभ प्रोडयूस कर रहे हैं। फिल्‍म का निर्देशन एम भारत कर रहे हैं। लाफिंग बुद्धा जैसे की नाम से ही पता चल रहा है कि एक कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म होगी। फिल्म में प्रमोद शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं।

नाथूराम

नाम से कंफ्यूज न हो जाइएगा इस फिल्‍म का नाथूराम गोडसे से कोई लेना देना नहीं है। इस फिल्‍म में एक बार फिर ऋषभ पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा दिखाएंगे। इसमें वे एक्‍शन या कॉमेडी नहीं रोमांस करते नजर आने वाले हैं। नाथूराम फिल्म रोमांटिक ड्रामा है इसका निर्देशन वीनू बलंजा ने किया है और एच के प्रकाश इसके निर्माता हैं। बी अजनीश लोकनाथ ने इस फिल्म के लिए संगीत दिया है। इस फिल्‍म में ऋषभ शेट्टी के अलावा किशोर, अनंत नाग, अच्युत कुमार गणवी लक्ष्मण मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं।

कांतारा 2

कांतारा की सक्‍सेस के बाद दर्शकों को इसके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में ऋषभ ने कांतारा 2 से जुड़ी जानकारी शेअर करते हुए कहा है कि ‘कांतारा 2’ सीक्‍वेल नहीं कांतारा की प्रीक्‍वेल मूवी होगी। ऐसे में दर्शकों का एक्‍साइटमेंट बढ़ गया है कि आखिर फिल्‍म में क्‍या नया होगा। इस फिल्‍म की कमान पर्दे के आग और पीछे ऋषभ ही संभालेंगे। उम्‍मीद है कि फिल्‍म साल के अंत तक रिलीज हो जाए।

Leave a comment