Producer Shobu reveals break silence on Baahubali part 3
Producer Shobu reveals break silence on Baahubali part 3

Overview: बाहुबली 3 को लेकर प्रोड्यूसर शोबू ने किया बड़ा खुलासा

पूरे छह साल बाद दोनों फिल्मों को एक साथ मिलाकर 'बाहुबली: द एपिक' नाम से सिनेमाघरों में दोबारा लाने की तैयारी है। ऐसे में फैंस को अब पार्ट 3 का भी बेसब्री से इंतजार है।

Baahubali Part 3: एस.एस. राजामौली की विजनरी फिल्में ‘बाहुबली: द बिगिनिंग‘ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ ने सचमुच भारतीय सिनेमा के इतिहास को एक नया मोड़ दिया। इन दोनों फिल्मों ने न सिर्फ पैन इंडिया रिलीज का ट्रेंड शुरू किया, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। साल 2017 में ‘बाहुबली 2‘ की रिलीज के बाद से ही फैन्स के बीच यह चर्चा गर्म रही है कि क्या मेकर्स इसका तीसरा, यानी ‘बाहुबली 3’ लेकर आएंगे? आज भी फैंस के बीच ये पहेली बनी हुई है। 

अब, पूरे छह साल बाद दोनों फिल्मों को एक साथ मिलाकर ‘बाहुबली: द एपिक’ नाम से सिनेमाघरों में दोबारा लाने की तैयारी है। फ्रैंचाइजी के निर्माता शोबू यारलागड्डा ने इस सबसे बड़े सवाल पर चुप्पी तोड़ दी है और उनका जवाब शायद फैन्स को थोड़ा निराश कर सकता है, लेकिन साथ ही नए रोमांच से भी भर सकता है। 

बाहुबली 3 की अटकलों पर लगा विराम

‘गुल्टे तेलुगू’ को दिए एक खास इंटरव्यू में शोबू यारलागड्डा ने ‘बाहुबली 3’ को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर साफ विराम लगा दिया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि फिलहाल इसके तीसरे भाग को बनाने की कोई योजना नहीं है। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी टीम ‘बाहुबली’ की इस जादुई दुनिया को अन्य फॉर्मेट्स जैसे कि कोई वेब सीरीज या शो के जरिए आगे बढ़ाने में गहरी रुचि रखती है। इसका मतलब है कि अमरेंद्र बाहुबली और भल्लालदेव की दुनिया अभी खत्म नहीं हुई है, बस उसका रूप बदल सकता है।

बाहुबली 3 के लिए अभी बहुत काम है बाकी

फिल्म के निर्माता ने पिछली दोनों फिल्मों की इस खास री-रिलीज ‘बाहुबली: द एपिक’ पर बात करते हुए कहा कि यह दो-पार्ट वाली महागाथा को दर्शकों को एक बार फिर से परदे पर भव्य अनुभव देने के लिए है। उन्होंने साफ किया, “नहीं, ‘बाहुबली 3’, बिलकुल नहीं। हमारे पास आपके लिए कुछ और सरप्राइज हो सकते हैं, पर बाहुबली 3 अभी नहीं। सच कहूं तो, बाहुबली 3 बनाने के लिए अभी बहुत काम बाकी है।”

द एपिक है बाहुबली का दूसरा फेज 

शोबू यारलागड्डा का विश्वास है कि बाहुबली की दुनिया में कहानियों को आगे बढ़ाने की भरपूर संभावनाएं हैं। वह कहते हैं, “हमारे पास बाहुबली की दुनिया को लेकर कई विचार हैं। यह री-रिलीज से कहीं ज्यादा है, यह एक अगला कदम है। आप इसे बाहुबली का दूसरा फेज कह सकते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “चाहे मैं हूं या राजामौली या हमारी पूरी टीम, हमारा पक्का मानना है कि बाहुबली की दुनिया से कई और कहानियां कही जा सकती हैं।” प्रोड्यूसर ने ‘बाहुबली: द एपिक’ को एक ऐसा प्रोजेक्ट बताया जो दर्शकों के लिए दोनों फिल्मों की पूरी कहानी को एक साथ समेट कर लाता है।

बाहुबली द एपिक से मिलेगा एक ग्रैंड एक्सपीरियंस

शोबू यारलागड्डा ने बताया कि ‘बाहुबली: द एपिक’ की संरचना में ‘बाहुबली 1’ उसके बाद एक इंटरवल और फिर ‘बाहुबली 2’ है। उन्होंने कहा, “यह अनुभव दर्शकों को इस पूरी महागाथा में फिर से गोता लगाने के लिए डिजाइन किया गया है, जहां उन्हें एक ही बार में मुख्य कहानियों और किरदारों को फिर से देखने का मौका मिलता है। यह किसी सरप्राइज जैसा होगा।”

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...