सुपर ब्लूम के इंतज़ार में पर्यटक, तूफान और बारिश की वजह से हुई देरी: California Poppy Super Bloom
California Poppy Super Bloom

कैलिफ़ोर्निया के पॉपी फ्लॉवर्स के खिलने में है अभी समय

बहुत ही सुंदर और मनमोहक होते हैं पॉपी फूल, जिसे पोस्ता भी कहते हैं। यह वास्तव में खसखस का पौधा है। जनवरी में तूफान के साथ हुई जमकर बारिश की वजह से सुपर ब्लूम में देरी हो रही है।

California Poppy Super Bloom: प्रकृति प्रेमियों के लिए कैलिफ़ोर्निया का सुपर ब्लूम बेहद खास होता है। इस बार भी वे आस लगाए बैठे हैं कि जल्द ही उन्हें कैलिफोर्निया की घाटियों को ढकने वाले पॉपी के फूल लहराते हुए दिखेंगे। जी हां, बहुत ही सुंदर और मनमोहक होते हैं पॉपी फूल, जिसे पोस्ता भी कहते हैं। यह वास्तव में खसखस का पौधा है, जो मार्च तक आते-आते पूरी घाटी को ढंक देता है। लेकिन इस बार इस नज़ारे को निहारने में देरी हो सकती है क्योंकि कैलिफ़ोर्निया में आए तूफान के कारण स्थिति थोड़ी अलग है।

जनवरी में तूफान के साथ हुई जमकर बारिश की वजह से सुपर ब्लूम में देरी हो रही है। ये नारंगी रंग के पौधे मार्च के अंत में पूरी तरह से खिल जाते हैं।

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...