Sonarika Bhadoria News: आपको ‘देवों के देव महादेव’ एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया की पार्वती याद है? बेहद खूबसूरत दिखने वाली इस एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने उतने ही खूबसूरत समारोह में रोका कर लिया है। सोनारिका ने अपने इंस्टाग्राम पर इस ड्रीमी अफेयर की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें वह बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं।
मालदीव में प्रपोजल
इसी साल मई महीने में सोनारिका ने विकास पाराशर के साथ अपनी इंगेजमेंट को अनाउंस किया था। विकास पाराशर ने उन्हें मालदीव में प्रपोज किया था, और उसकी भी तस्वीरें सोनारिका ने अपने इंस्टाग्राम अपर पोस्ट की थीं।
अब उन्होंने अपने रोका रस्म की फोटो पोस्ट की हैं, जो 3 दिसंबर को हुई थी और इन सभी फोटोज में सोनारिका और विकास परफेक्ट दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं।
दोस्तों और परिवार के साथ रोका
सोनारिका और विकास की यह रोका रस्म करीबी दोस्तों और परिवार के बीच सम्पन्न हुई। इस रस्म में दोनों ने बेहद खूबसूरत केक भी काटा, जो फ्लोरल थीम वाली थी।
इन सभी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए सोनारिका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉय फ्रेंड और अब मंगेतर के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। सोनारिका ने लिखा – ‘3-12-2022 मेरे पूरे जीवन के लिए मेरा पूरा दिल। मुझे अपनी पूरी जिंदगी के लिए एक गिफ्ट मिला है। मैं इस आशीर्वाद के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं। हैप्पी हैप्पी रोका लव।’
सोनारिका का रोका लुक

सोनारिका ने अपने रोका समारोह में सिल्वर शेड में आउटफिट पहना था, जिसमें एक बॉडी हगिंग स्कर्ट के साथ खूबसूरत चोली थी। इस आउटफिट की खासियत चोली का प्रिंसेज कट नेकलाइन और हेमलाइन पर बीड्स ड्रॉप्स थे। उन्होंने फेदर डीटेलिंग वाला मैचिंग दुपट्टा लिया था और गॉर्जियस नजर आ रही थीं।
डायमंड नेकलेस, मैचिंग ईयररिंगस, मेहंदी वाले हाथ और ग्लोई मेकअप के साथ उनका लुक परफेक्ट दिख रहा था। बाद की कुछ तस्वीरों में वह गोल्डन जूलरी में भी नर्ज आईं, जो शायद उन्हें रोका समारोह में मिली थीं।