Overview: सोनारिका भदौरिया ने दी गुड न्यूज़
'देवों के देव महादेव' सीरियल में पार्वती का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया मां बनने वाली हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने पति विकास पाराशर के साथ बेबी बंप दिखाते हुए कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कर यह खुशखबरी दी। इन तस्वीरों को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।
Sonarika Bhadoria Pregnancy News: सोनारिका भदौरिया जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने खुद अपने पति विकास पाराशर के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरें शेयर कर इस खुशखबरी का ऐलान किया है।’
सोनारिका भदौरिया ने इंस्टाग्राम पर दी खुशखबरी

‘देवों के देव महादेव’ सीरियल में पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई अभिनेत्री देवों के देव महादेव’ सीरियल में पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। शादी के कुछ ही महीने बाद, सोनारिका ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने पति विकास पाराशर के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपना बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं।
प्रेग्नेंसी फोटोशूट हुआ वायरल
टीवी एक्ट्रेस सोनारिका ने अपनी प्रेग्नेंसी फोटोशूट की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वह और उनके पति विकास समुद्र किनारे नज़र आ रहे हैं। सोनारिका ने एक सफेद रंग का गाउन पहना हुआ है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही हैं।
फैंस ने बरसाया प्यार
सोनारिका और विकास इस फोटोशूट में बेहद रोमांटिक लग रहे हैं। उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसाया और उन्हें बधाई दी। पोस्ट के कैप्शन में सोनारिका ने लिखा, “हमारा अब तक का सबसे बड़ा रोमांच।” उन्होंने इस मैजिकल शूट के लिए फोटोग्राफर को भी टैग किया।
शादी के बाद नया पड़ाव
सोनारिका और विकास ने इसी साल 18 फरवरी 2024 को शादी की थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही यह कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है। यह कपल कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहा था। विकास पेशे से बिजनेसमैन हैं। ‘देवों के देव महादेव’ में अपने किरदार से अपार प्रेम पाने के बाद, सोनारिका ने शादी के बाद टीवी प्रोजेक्ट्स से ब्रेक ले लिया था। अब वह अपनी ज़िंदगी के इस नए और सबसे खास सफर की शुरुआत करने जा रही हैं।
