Dharam Patni New Show: कलर्स टीवी पर सीरियल स्वर्ण घर को रिप्लेस करेगा फाह्मान खान और कृतिका सिंह का नया शो। सीरीयल धर्म पत्नी के साथ एक बार फिर एक्टर फाह्मान खान नए अंदाज में टीवी पर दिखेंगे। उनके साथ होंगी एक्ट्रेस कृतिका सिंह यादव। धर्म पत्नी एक फैमिली ड्रामा शो होगा,जो कि स्वर्ण घर की जगह पर प्रसारित किया जाएगा। सीरियल स्वर्ण घर जल्द ही ऑफ एयर होगा जिसकी जगह पर धर्म पत्नी दिखाया जाएगा। सीरियल स्वर्ण घर एक्ट्रेस संगीता घोष और रोनित रॉय बॉस स्टारर डेली सोप था।
28 नवम्बर से सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे धर्मपत्नी का प्रसारण
सीरियल प्यार के सात वचन धर्म पत्नी का प्रसारण 28 नवम्बर कलर्स टीवी पर किया जाएगा। शो में लीड एक्टर फाह्मान खान और कृतिका सिंह यादव होंगे। इनके अलावा सीरियल में सेकंड लीड के तौर पर एक्ट्रेस गुरप्रीत बेदी और एक्ट्रर आकाश जग्गा भी होंगे। ये एक लव ट्रायंगल फैमिली ड्रामा होगा। शो को बालाजी प्रोडक्सन ने बनाया है। शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं।
कौन है फहमान खान?
एक्टर फह्मान खान एक मॉडल ,एक एक्टर हैं। जिन्होंने धर्मपत्नी से पहले सीरियल इमली में भी काम किया है। फह्मान खान ने करीब नौ साल तक मॉडलिंग और कमर्शियल भी किये है। इसके अलावा कई वेब सीरीज और शार्ट मूवीज में भी काम कर चुके हैं। सीरियल कुंडली भाग्य में इन्होंने छोटा सा किरदार निभाया था। बतौर डॉयरेक्टर इन्होंने डेब्यू के तौर पर म्यूजिक वीडियो तैयार किया है। स्टार प्लस के सीरियल इमली से इन्हें खास पहचान मिली। सुम्बुल तौकीर खान के साथ इनकी अच्छी दोस्ती भी है। दोनों को अक्सर कई प्राइवेट जेट में देखा जाता रहा है।
कौन हैं कृतिका सिंह यादव?
एक्ट्रेस कृतिका सिंह एक मॉडल हैं। सीरियल प्यार के सात वचन धर्म पत्नी से पहले वो कई टीवी एड में नजर आ चुकीं है। ये पहला मौका है जब एक्टर फह्मान खान के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी।आने वाले वक्त में पता चलेगा दोनों एक्टर दर्शकों के दिलों को कितना छू पाते है?
