एफटीआईआई के अध्यक्ष बने आर माधवन, कहा-उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा: New President of FTII
New President of FTII

New President of FTII: भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) ने हाल ही में आर माधवन को अध्यक्ष के तौर पर चुना है। अभिनेता से निदेशक बने माधवन अपनी इस नई जिम्मेदारी से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मेरी कोशिश रहेगी कि मैं अपने इस पद की पूरी जिम्मेदारी निभा पाउं।

माधवन से पहले शेखर कपूर अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे। उनका कार्यकाल मार्च 2023 में पूरा हो गया था। माधवन को सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकरे ने भी इस पद के लिए बधाई दी है। अनुराग ठाकरे ने ट्वीटर हैंडल पर इस खबर को साझा किया है।

माधवन का फिल्मी सफर

वन का नाम वर्सेटाइल एक्टर में शुमार होता है। रोल चाहे छोटा हो या बड़ा उनकी मौजूदगी को आप नकार नहीं सकते। थ्री इडियट्स में फरहान बनकर उन्होंने कमाल किया था। इसके अलावा माधवन ‘कन्नाथिल मुथामित्तल’, ‘रंग दे बसंती और ‘विक्रम वेधा’ सहित कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह इंडस्ट्री के उन गिने-चुने कलाकारों में से एक हैं जो कि भाषाओं में काम कर चुके हैं।

एफटीआईआई अध्यक्ष बनने से पहले माधवन को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। यह पुरुस्कार उन्हें फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट के लिए मिला है। इसमें वह निर्देशक के तौर पर नजर आए थे। यह फिल्म इंडियन रॉकेट साइंटिसट नंबी नारायणन की बायोपिक है। फिल्म ने बेसट फीचर फिल्म का खिताब अपने नाम किया है।

यह एक बड़ी जिम्मेदारी है

माधवन जिस संस्थान के अध्यक्ष बने हैं उसकी बॉलीवुड में एक अलग अहमियत है। इस संस्था ने फिल्म इंडस्ट्री को राजकुमार हिरानी, ​​मणि कौल और श्याम बेनेगल जैसे फिल्म निर्माता और नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी और ओम पुरी जैसे टैलेंटेड स्टार्स दिए हैं। उम्मीद करते हैं कि माधवन इस जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाएं।