Anupama Spoiler
Anupama Set News

Aunpama Upcoming Twist: अनुपमा टीवी सीरियल की कहानी में हाल ही में बड़ा मोड़ आया है। 15 साल के लीप के बाद सभी बच्चे बड़े हो गए हैं और अनुपमा को उसकी बेटी आध्या, जिसे अब राही कहा जाता है, भी मिल गई है। अनुपमा राही को द्वारका से लेकर अहमदाबाद आई है। पिछले एपिसोड में, अनुपमा ने राही को शांत रखने की कोशिश की, लेकिन राही हर मौके पर अनुपमा को चुप कराने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ती। अब लेटेस्ट एपिसोड में, अनुपमा राही के साथ शाह हाउस पहुंच जाएगी, जहां राही अपनी मस्ती और चुलबुलापन से सबकी बैंड बजाने वाली है। वह शाह परिवार को एक दम चुप करवा देगी, जिससे घर का माहौल और भी दिलचस्प हो जाएगा। दर्शकों को राही की हरकतों का बेसब्री से इंतजार है।

Also read: नए सीरियल ‘जुनूनियत’ में नजर आएंगे अंकित और गौतम: Junooniyat Serial

आध्या को देखते ही ताने देगा शाह परिवार

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा राही के साथ शाह हाउस, जिसे अब कृष्णा भवन कहा जाता है, पहुंचती है। यहां राही के पहनावे को देखकर सभी लोग सवाल उठाने लगते हैं और कुछ लोग उसे असली आध्या मानने से भी इंकार कर देते हैं। इस पर राही सबको जवाब देती है और द्वारका जाने की इच्छा व्यक्त करती है। अनुपमा बीच में आकर सबको शांत करवाती है। इस दौरान अनुपमा को पता चलता है कि अनु की रसोई बंद हो गई है, जिसके बाद सड़क पर नया तमाशा शुरू हो जाता है। अनुपमा तोषू से सवाल करती है, लेकिन वह झूठ बोल देता है। जैसे ही सब अंदर जाते हैं, राही की फूलों की बनी रंगोली खराब हो जाती है, जिससे बा के ताने फिर से शुरू हो जाते हैं। इस सब से घर का माहौल और भी तनावपूर्ण हो जाता है, और दर्शकों को इन नए ड्रामों का इंतजार है।

राही भी शाह परिवार की नाक में करेगी दम

अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी बेटी राही का स्वागत बहुत अच्छे तरीके से करती है। राही पहले गाय से मिलती है और फिर घर में एंट्री लेती है। घर के बच्चे राही का केक कटवाना चाहते हैं, लेकिन राही केक पर अपना नाम छोटा देखकर भड़क जाती है और पूरा केक खराब कर देती है। इससे पहले, राही बा के झूले पर बैठकर नया हंगामा करती है और बाद में तोषू को भी आंख दिखाने लग जाती है। इस सब के बीच, राही पहले दिन ही शाह परिवार के लिए परेशानी का सबब बन जाती है, लेकिन अनुपमा उसे कुछ नहीं कहती। इस स्थिति में अनुपमा का चुप रहना दर्शकों के लिए एक महत्वपूर्ण पहलू होगा, जो यह दर्शाता है कि वह राही को अपनी पहचान बनाने का पूरा मौका देना चाहती है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...