Summary: मुंबई के इन्फ्लुएंसर का अतरंगी एक्सपेरिमेंट: 100 रुपये में बिके नकली फिल्मी ऑटोग्राफ
मुंबई के कंटेंट क्रिएटर सार्थक सचदेवा ने शाहरुख खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन के नकली ऑटोग्राफ बेचकर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। उनके इस अनोखे एक्सपेरिमेंट से उन्होंने महज एक दिन में 3200 रुपये कमा लिए।
सोशल मीडिया पर आजकल कॉन्टेंट क्रिएटर्स सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं बल्कि नए-नए एक्सपेरिमेंट्स भी करते रहते हैं। कभी कोई स्ट्रीट फूड का टेस्ट करवाता है, तो कोई बड़े-बड़े ब्रांड्स को एक्सपोज़ करने की कोशिश करता है। ऐसे ही एक क्रिएटर हैं मुंबई के सार्थक सचदेवा, जो आए दिन अपने अतरंगी वीडियोज़ से चर्चा में रहते हैं। सार्थक सचदेवा ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने बॉलीवुड फैंस को हैरान कर दिया। सार्थक ने शाहरुख खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार्स के नकली ऑटोग्राफ बेचे और महज एक दिन में 3200 रुपये कमा लिए।
कैसे तैयार किए नकली ऑटोग्राफ?
सार्थक ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। उसमें वह बताते हैं कि उन्होंने एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट की मदद से कई बड़े बॉलीवुड सितारों के हस्ताक्षर कॉपी करवाए। इसके बाद वे इन्हें असली बताकर मुंबई की सड़कों पर 100 रुपये प्रति ऑटोग्राफ के हिसाब से बेचने निकल पड़े।
शुरुआत में लोग थोड़े झिझकते दिखे, लेकिन धीरे-धीरे भीड़ जुटने लगी। उनका पहला नकली ऑटोग्राफ 100 रुपये में बिका। इसके बाद युवाओं का झुंड उनके चारों ओर जमा हो गया और सबने इन “ऑटोग्राफ्स” को खरीदना शुरू कर दिया।
बॉलीवुड का दीवानापन
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में सार्थक सचदेवा ने कहा, आज मैं देखूंगा कि सेलेब्रिटीज़ के ऑटोग्राफ बेचकर मैं कितने पैसे कमा सकता हूँ। एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट की मदद से मैंने शाहरुख से लेकर सलमान तक कई सेलेब्रिटीज़ के साइन कॉपी करवा लिए। इन्हें मैं असली ऑटोग्राफ बताकर 100 रुपये में बेचने निकला हूँ।
सार्थक का यह अंदाज़ लोगों को चौंकाने वाला था। पहले तो लोग थोड़े शक में दिखे लेकिन जैसे ही कुछ लोगों ने खरीदना शुरू किया, भीड़ जुट गई और देखते ही देखते उनके सारे “ऑटोग्राफ” बिक गए।
वीडियो में सार्थक कहते हैं कि इंडिया में बॉलीवुड का क्रेज साफ दिख रहा था। लोग मुझसे होलसेल में लेने लगे। बच्चों से लेकर नौजवान और आंटियां तक सभी को लगा कि ये ऑटोग्राफ असली हैं। और देखते ही देखते सारे बिक गए। उन्होंने आगे बताया कि महज कुछ घंटों में सारे ऑटोग्राफ बिक गए और उन्होंने एक दिन में 3200 रुपये कमा लिए।
पहले भी कर चुके हैं विवाद
यह पहली बार नहीं है जब सार्थक सचदेवा किसी विवादित वीडियो के कारण चर्चा में आए हों। इससे पहले उन्होंने शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के रेस्टोरेंट Torii को लेकर सनसनी फैलाई थी।
सार्थक ने दावा किया था कि रेस्टोरेंट में नकली पनीर परोसा जा रहा है। उन्होंने वहां सर्व किए गए पनीर पर आयोडीन टिंक्चर टेस्ट किया, जिससे पनीर का टुकड़ा काला और नीला पड़ गया। इसके बाद उन्होंने वीडियो में कहा, ‘शाहरुख खान के रेस्टोरेंट में पनीर नकली था, ये देखकर मेरे होश उड़ गए।’
रेस्टोरेंट ने दिया सफाई
गौरी खान के रेस्टोरेंट ने इस मामले में तुरंत सफाई दी थी। मैनेजमेंट ने बताया कि संबंधित डिश में सोया-बेस्ड इंग्रेडिएंट्स इस्तेमाल किए गए थे। सोया प्रोडक्ट्स पर आयोडीन डालने से रंग बदलना स्वाभाविक है। इसलिए पनीर नकली नहीं था, बल्कि डिश की रेसिपी ही अलग थी।
सोशल मीडिया पर मिल रही मिली-जुली प्रतिक्रिया
सार्थक के इस नए वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स इसे मनोरंजक कंटेंट बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि यह लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। वहीं, कुछ फैंस ने यह भी लिखा कि बॉलीवुड स्टार्स के नाम पर ऐसे “प्रैंक” गलत मैसेज फैलाते हैं।
सार्थक सचदेवा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर अनोखे और चौंकाने वाले कंटेंट से पॉपुलैरिटी पाना आसान है।
