Malaika Arora reunites with Salman Khan
Malaika Arora reunites with Salman Khan

Overview: क्या फिर से जुड़ रहे हैं रिश्तों के टूटे धागे?

मलाइका अरोड़ा ने सलमान की बहनों अलवीरा और अर्पिता के लिए लंच रखा, जिससे रिश्तों में फिर से गर्माहट लौटने की अटकलें तेज़ हो गई हैं।

Malaika Arora lunch with Khan sisters: बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा और फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं, हालांकि इस बार वजह कुछ अलग है। मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने नए रेस्टोरेंट में सलमान खान की बहनों अलवीरा और अर्पिता और उनके बच्चों के लिए एक गर्मजोशी भरे लंच का आयोजन किया। यह आउटिंग एक छोटे से फैमिली गेदरिंग में बदल गई, जिसमें कुछ ख़ास पल, स्टाइलिश लुक और ज़िंदगी के तमाम बदलावों के बावजूद कायम रहने वाले करीबी रिश्तों की मीठी याद ताज़ा हो गई, जिसने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या रिश्ते फिर से जुड़ने की ओर हैं।

मलाइका और अरबाज़ खान का विवाह भले ही 2017 में आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया हो, लेकिन खान परिवार के साथ उनके रिश्तों में कभी कोई कटुता नहीं आई। यह बात वह बार-बार अपने व्यवहार और उपस्थिति से साबित करती रही हैं। हाल ही में सलमान की बहनों के साथ उनका यह लंच मिलन उसी आत्मीयता का उदाहरण था, जहां स्पष्ट दिखा कि रिश्ते सिर्फ खून या विवाह से नहीं, बल्कि दिलों से बनते हैं। अलवीरा और अर्पिता के बच्चों के साथ मलाइका और उनके परिवार की सहजता ने यह साबित कर दिया कि अपनापन अब भी वैसा ही बरकरार है।

51 साल की मलाइका की उम्र महज एक गिनती है, जिन्होंने हमेशा की तरह अपने फैशन सेंस से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने सफेद ब्रालेट के साथ नीली डेनिम जैकेट और मैचिंग जींस पहन रखी थी, जिसे प्रिंटेड बंदाना, ओवरसाइज़ सनग्लासेस और भूरे रंग के हैंडबैग से कॉम्प्लीमेंट किया गया। उनके इस डेनिम-ऑन-डेनिम लुक ने न केवल उन्हें यंग दिखाया, बल्कि यह भी दर्शाया कि आत्मविश्वास उम्र से नहीं, सोच और स्टाइल से आता है।

इस लंच में मलाइका के बेटे अरहान खान, बहन अमृता अरोड़ा और खान परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए। अमृता ऑलिव ग्रीन ड्रेस में बेहद आकर्षक लग रही थीं। वहीं अलवीरा के बच्चे अयान और अलीज़ेह अग्निहोत्री, अर्पिता का बेटा आहिल और सीमा सजदेह का बेटा निरवान, जो नन्हीं आयत को गोद में लिए नज़र आए, इस मुलाकात को और भी भावनात्मक बना गए। इन पलों को देखकर सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा, “मलाइका बेहद खुशनसीब हैं कि उनके जीवन में इतना अपनापन अब भी बना हुआ है।”

अर्जुन कपूर के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद, हाल ही में उनके अलग होने की खबरें सामने आईं। हालांकि मलाइका ने इस विषय पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की, लेकिन यह स्पष्ट है कि वह अब अपनी निजी ज़िंदगी को बेहद निजी रखना चाहती हैं और पूरी तरह अपने करियर और बेटे पर केंद्रित हैं। वहीं अरबाज़ खान अब शूरा खान के साथ नई शादीशुदा ज़िंदगी में प्रवेश कर चुके हैं और दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...