Summary : कुशा के बर्थडे पर साथ थे जस्सी
कुशा ने अपना 36वां जन्मदिन मनाया और दोस्तों के साथ बिताए पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। इन तस्वीरों में अनुभव सिंह बस्सी भी नजर आए...
कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस कुशा कपिला हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ और बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर सुर्खियों में रही हैं। 20 सितंबर को उन्होंने अपना 36वां जन्मदिन मनाया और इस मौके पर उन्होंने दोस्तों के साथ बिताए पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। इन तस्वीरों में उनके कथित बॉयफ्रेंड और कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी नजर आए, जिससे दोनों की डेटिंग की खबरें फिर से चर्चा में आ गईं।
कुशा के बर्थडे सेलिब्रेशन में कोमल पांडे, सिद्धार्थ बत्रा, आदित्य कुलश्रेष्ठ, अभिषेक उपमन्यु और सृष्टि दीक्षित भी मौजूद थे। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा बस्सी की मौजूदगी ने। तस्वीरों में एक जगह कुशा, बस्सी के पीछे छिपकर पोज देती दिखीं, वहीं दूसरी फोटो में वो ग्रुप फोटो में बस्सी के बिल्कुल पास बैठी नजर आईं।
तस्वीरों के कोलाज से मिली अटकलों को हवा
इन तस्वीरों ने एक बार फिर दोनों के रिश्ते की अटकलों को हवा दी है। दरअसल, पिछले साल पहली बार दोनों की साथ में मौजूदगी देखने के बाद से ही उनके डेटिंग की अफवाहें उड़ रही थीं। हालांकि अब तक न तो कुशा और न ही बस्सी ने इस रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया है। कुशा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा – मैंने स्टेकेशन ट्राई किया, अलग-अलग दोस्त बुलाए, तीन लेयर वाला केक काटा, डांस किया, गाने गाए, गेम खेले, पार्टी थीम्स बनाए और बदले, हेल्दी डेज़र्ट भी खाया और फुल क्रीम वाला भी, और आखिरकार समझा कि जन्मदिन मनाना असल में उन लोगों को सेलिब्रेट करना है जो आपके लिए मौजूद रहते हैं।
बस्सी ने भी पोस्ट किया कुशा के लिए…
इस बीच अनुभव सिंह बस्सी ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुशा के लिए खास मैसेज लिखा, “बड्डे पार्टी ऐसी दो कि लोग बिन बेलटेड के विश ही न कर पाएं। बहुत-बहुत जन्मदिन मुबारक कुशा जी। इस साल इतनी तरक्की करो कि घर के अंदर समुद्र लेना पड़े। क्वीनीयत मुबारक।” सोशल मीडिया पर फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। किसी ने रेडिट पर लिखा, “क्या मैं ही अकेला हूं जिसे इनके डेटिंग के बारे में नहीं पता था?” वहीं दूसरे ने दावा किया, “ये दोनों डेट कर रहे हैं। कॉमेडियन आंचल अग्रवाल, कुशा की दोस्त है और उसने ये कन्फर्म किया है।”
खुद पर जोक किया था कुशा ने
निजी जिंदगी की बात करें तो कुशा ने 2017 में ज़ोरावर से शादी की थी, लेकिन जून 2023 में दोनों ने तलाक की घोषणा कर दी थी। इसके अलावा, कभी उनके नाम अभिनेता अर्जुन कपूर से भी जोड़े गए थे, खासकर जब अर्जुन और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता टूटने की खबरें सामने आई थीं। इस बातों पर कुशा काफी दुखी भी हुई थीं और कुशा ने उस दौरान की एक पोस्ट में लिखा था, “रोज अपने बारे में इतनी बकवास पढ़कर अब तो मुझे खुद से ही औपचारिक परिचय करवाना पड़ेगा। हर बार जब मैं अपने बारे में झूठ पढ़ती हूं, तो बस यही दुआ करती हूं कि मेरी मां ये न पढ़ लें। उनकी सोशल लाइफ पर इसका बड़ा असर हुआ है।”
