Kriti kharbanda Career Journey
Kriti kharbanda from Heartbreak to Kriti 2.O

Overview:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे एक बड़ी फिल्म हाथ से छूटने के बाद उन्होंने ‘राणा नायडू 2’ से वापसी की और अब खुद को ‘Kriti 2.0’ के रूप में देखती हैं।

Kriti kharbanda from Heartbreak to Kriti 2.O: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने पिछले 16 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई हुई है। कृति अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में काम करने साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी पॉपुलर हैं। कृति आजकल नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो “राणा नायडू 2” की सफलता को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। जिसमें कृति ने आलिया ओबेरॉय का किरदार निभाया है। शो में कृति के काम की जमकर तारीफ हुई है। ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान कृति ने शेयर किया। कि वे आजकल खुद को ‘Kriti 2.O’ कहती हैं। इसके अलावा वे अपने करियर में आए उतार चढ़ाव भी याद करती हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में 16 साल की जर्नी पूरी कर चुकी हैं, कृति खरबंदा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा में बातचीत के दौरान इंडस्ट्री में अपने 16 साल के सफर को याद करती नजर आई हैं। जिसमें कृति ने 2009 में अपनी पहली तेलुगू फिल्म से लेकर हाल ही रिलीज हुई राणा नायडू 2 को याद किया। कृति कहती हैं, मेरी पहली फिल्म राज रीबूट रिलीज होने के बाद भी मैंने बहुत ऑडिशंस दिए हैं। मैं हर दिन स्क्रीन टेस्ट के लिए गई हूं। और अपनी पहली फिल्म रिलीज होने के बाद भी खुद अलग-अलग डायरेक्टर्स से जाके मिली हूं।

पूरी तरह दिल टूटने के बाद भी तुरंत खुद को सम्भाल खड़ी हुई-कृति

कृति खरबंदा ने इंटरव्यू में एक मुश्किल किस्सा शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा कि रोज ऑडिशंस देते हुए। “मैं एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट के लिए सेलेक्ट हो गई थी”। सब कुछ फाइनल था, और मैं बहुत खुश थी….और मुझे याद है मैं उस समय दिल्ली में अपनी फैमिली के साथ थी। जहां मुझे एक कॉल आता है, कि जिस एक्टर को लेना चाहते थे। वो अब अवेलेबल हैं, इसीलिए आप इस फिल्म में काम नहीं कर सकती हैं।

“मैं पूरी तरह सिलेक्ट होने के बाद भी एंड में फिल्म से निकाली गई हूं”। जिससे में पूरी तरह टूट गई थी। लेकिन मुझे पता था, इंडस्ट्री में ये सब होता है। कृति ने इस सच को स्वीकार किया और खुद को संभाला। कृति खरबंदा कहती हैं, मैंने इंडस्ट्री में कभी पर्सनल रिलेशंस पर भरोसा नहीं किया है। मुझे पता है, आप अपनी राह खुद बनाते हैं। और आप अपनी ही मेहनत से आगे बढ़ सकते हैं। मुझे आज तक जो भी अपॉर्चुनिटी मिली है। वो मैंने खुद कमाई है.. ना कि किसी ने मेरे हाथों में दी है।

राणा नायडू 2 के बाद खुद को ‘कृति 2.O’ कहती हैं, एक्ट्रेस कृति खरबंदा

कृति खरबंदा ने 2009 में तेलुगू सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसमें आगे चलकर उन्होंने कन्नड़, तमिल, बॉलीवुड और ओटीटी शोज में काम किया है। हालही में कृति खरबंदा राणा नायडू 2 में नजर आई थी। जिसमें कृति के किरदार पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया है। इसपर कृति कहती हैं, राणा नायडू 2 के बाद ‘मैं खुद को ‘कृति 2.O’ कहती हूं’। कृति ने बताया मेरे करियर की पहली फिल्म 12 जून को रिलीज हुई थी। और अब राणा नायडू 2, 13 जून को। जैसे वे एक फुल सर्किल मानती हैं और खुद को ‘कृति 2.O’ कहती हैं।

कृति इंडस्ट्री में अपने पहले कुछ सालों को स्ट्रगल नहीं बल्कि लर्निंग मानती हैं। कृति का मानना है, मेरे अच्छे और बुरे सभी एक्सपीरियंस मेरी जर्नी का हिस्सा हैं। और वे अपने 16 साल के करियर को पीछे मुड़कर देखते हुए भी कुछ नहीं बदलना चाहती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...