इवनिंग कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट है, कृति खरबंदा का वार्डरोब: Kriti Kharbanda Cocktail Outfits
Kriti Kharbanda Cocktail Outfits

Kriti Kharbanda Cocktail Outfits: “शादी में जरूर जरूर आना” फिल्म से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री कृति खरबंदा अपने यूनिक फैशन स्टाइल और बेहतरीन वार्डरोब से अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर खीचने में माहिर हैं। आज हम एक्ट्रेस कृति खरबंदा के स्टाइलिश वार्डरोब से आपके लिए इवनिंग कॉकटेल पार्टी ड्रेसेज के कुछ बेहद खूबसूरत और सेक्सी ऑप्शंस लेकर आए हैं। अगर आप भी किसी शादी, फंक्शन और कॉकटेल पार्टी के लिए स्टाइलिश लुक इंस्पो की तलाश में हैं। तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। आइए कृति के सुपर स्टाइलिश और खूबसूरत आउटफिट्स पर नजर डालते हैं।

Also read : स्प्रिंग सीज़न में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, तो वॉर्डरोब में शामिल करें जाह्नवी कपूर के ये आउटफिट्स: Janhvi Kapoor Outfits

कृति खरबंदा के आउटफिट्स से लें परफेक्ट इवनिंग कॉकटेल पार्टी ड्रेस इंस्पिरेशन: Kriti Kharbanda Cocktail Outfits

ट्रेंडी स्नेक प्रिंट ड्रेस

इस लुक में कृति काफी सेक्सी और बोल्ड नजर आ रही हैं। आजकल काउ प्रिंट के साथ-साथ स्नेक प्रिंट भी फैशन में है और बैग से लेकर कपड़ों तक फैशन इंडस्ट्री में खूब ट्रेंड कर रहा है। अगर आप भी इवनिंग कॉकटेल पार्टी में कुल और सेक्सी दिखाना चाहती हैं, तो कृति के इस डस्की टोन स्नेक प्रिंट ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कृति ने इस खूबसूरत ड्रेस को गोल्डन ज्वेलरी, स्मोकी आई, न्यूड मेकअप और वेवी बालों के साथ स्टाइल किया है।

पार्टी परफेक्ट ब्लैक ड्रेस

इवनिंग पार्टी से लेकर फॉर्मल डिनर डेट्स जैसे सभी इवेंट्स के लिए ब्लैक ड्रेस सबसे सेफ ऑप्शन मानी जाती है। आप भी सेफ साइड रहकर पार्टी में सुपर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो कृति की ये ब्लैक ड्रेस बेहतरीन ऑप्शन है। वन साइड ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस के साथ कृति ने हैवी गोल्ड इयररिंग्स और मैचिंग हील्स को स्टाइल किया है। इसके साथ सिल्की स्ट्रेट हेयर, ब्लैक स्मोकी आई मेकअप और न्यूड लिपस्टिक इस लुक को खूब कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं।

देसी गर्ल साड़ी लुक

कॉकटेल पार्टी में आजकल वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ-साथ खूबसूरत साड़ियों का भी खूब चलन है। आप भी पार्टी में सबसे अलग और हटकर दिखना चाहती हैं, तो कृति का देसी गर्ल लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। डिजाइनर ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ी काफी मॉडर्न और स्टाइलिश लुक रही है। इस लुक में कृति काफी खुबसूरत दिख रही हैं। आप भी कृति के इस लुक को प्लेन साड़ी, मैचिंग इयरिंग्स और न्यूड मेकअप के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं।

क्लासिक रेड हील्स लुक

अक्सर इवनिंग पार्टियों में चार चांद लगाने वाली लड़कियां क्लासिक रेड हील्स में नजर आती हैं। जी हां, असल में लाल रंग की खुबसूरती शाम में निखर कर आती है। कृति ने इस लुक में लाल ऑफ शोल्डर ड्रेस को मैचिंग लाल हाई हील्स के साथ कैरी किया है। जिसमें वे बेहद हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं। आप भी एवरग्रीन रेड ड्रेस को इवनिंग पार्टी में कृति की तरह स्टाइल कर सकती हैं।

पर्पल सिल्क शर्ट और फैदर स्कर्ट

फैदर स्टाइल ड्रेसेज आजकल खूब ट्रेंड कर रही हैं। और इवनिंग कॉकटेल पार्टी जैसे इवेंट्स के लिए एकदम बढ़िया ऑप्शन है। कृति के इस खूबसूरत लुक को फैंस ने खूब प्यार दिया है। इस लुक में कृति ने पर्पल सिल्क शर्ट को क्रॉप टॉप की तरह मैचिंग कलर फैदर स्कर्ट के साथ कैरी किया है। कृति ने बोल्ड कलर ड्रेस को बैलेंस करने के लिए सिंपल व्हाइट हील्स और न्यूड मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया है। आप भी कृति के इस लुक को रीक्रिएट कर सुपर स्टाइलिश दिख सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...