‘कॉफी विद करण 8’ में इस बार करण कुछ नया करने की कर रहे तैयारी: Koffee with Karan 8
Koffee with Karan 8

Koffee with Karan 8: करण जौहर के चर्चित शो ‘कॉफी विद करण’ के अगला सीजन स्‍ट्रीमिंग के लिए तैयार है। टीवी के इस मोस्‍ट पॉपुलर टॉक शो में सेलिब्रिटीज की निजी जिंदगी से जुडे सवालों के जरिए करण उन्‍हें रोस्‍ट कर गॉसिप के चटकारे लगाते दिखते हैं। सीजन 7 के बाद ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि करण अब ये शो नहीं करना चाहते। लेकिन इस गॉसिप को नए सीजन के टीजर ने गलत साबित कर दिया है। जल्‍द ही एक बार फिर करण जौहर अपने अनोखे अंदाज में शो पर सेलिब्रिटीज को रोस्‍ट करते नजर आने वाले हैं। इस टीजर में शो में कुछ बदलाव की भी बात देखने को मिल रही है। शो डिज्‍नी प्‍लहॉटस्‍टार पर 26 अक्‍टूबर से स्‍ट्रीम होगा।

क्‍या करण का कॉनसियस करेगा करण को रोस्‍ट

कॉफी विद करण के सीजन 8 का टीजर मेकर्स और करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेअर किया है। टीजर शो की ही तरह काफी रोचक है। टीजर में करण को उनका ही कॉनसियस पिछले सीजंस में उनके काम का मजाक उडाता नजर आ रहा है। वो करण को कहता है कि पिछल सीजन बहुत ही ठंडा था। उसे कोल्‍ड कॉफी विद करण होना चाहिए था। वो उन्‍हें कहता है कि वही नेपो किड्स के साथ चीप जोक्‍स। इस पर करण जवाब देते हैं कि वो सिर्फ एक एपिसोड था। कॉनसियस कहता है पूरा सीजन ही ऐसा था। एक पचास साल का आदमी बीस साल के स्‍टार्स से उनकी सेक्‍स लाइफ के बारे बात करता है। तुम बस बिजी थे अपने चश्‍मों और हेयर डाइ के साथ। करण कहते हैं मैं इस बार कुछ बेहतर करूंगा। इस बार बॉलीवुड के नए कपल्‍स को बुलाउंगा या फिर स्‍टार किड्स या फिर ग्रैंड किड्स। वो कहते हैं ये सीजन है एट जिसे मैं बनाने वाला हूं ग्रेट।

करण ने पोस्‍ट के साथ मैसेज लिखा है कि लगता है मेरा ही कॉनसियस मुझे ट्रोल करना चाहता है।

रणवीर कपूर और आलिया से होगी सीजन की शुरूआत

कॉफी विद करण के सीजन की शुरूआत इस बार किस सेलिब्रिटी के साथ होगी ये जानने के लिए फैंस काफी उत्‍साहित हैं। कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि सीजन की शुरूआत करण की फेवरिट आलिया के साथ होने वाली है। इस बात का हिंट सीजन के टीजर में भी देखने को मिल रहा है। करण टीजर में कहते नजर आ रहे हैं कि मैं इस बार न्‍यूली वेड कपल को शो में बलाउंगा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो की शुरूआत आलिया और रणवीर कपूर के साथ हो सकती है।