'ब्राइडल एशिया मैगज़ीन' की करीना कपूर की तस्वीरें वायरल, नेटिज़ेंस कर रहे रिएक्ट: Kareena Bridal Asia Magazine
Kareena Bridal Asia Magazine

Kareena Bridal Asia Magazine: करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। यह अपने सुंदर चेहरे, बढ़िया ऐक्टिंग स्किल्स, बेबाक अंदाज के कारण करोड़ों दिलों पर राज करती है। पर्सनल लाइफ में करीना ने सैफ अली खान से शादी की है और इस कपल के दो प्यारे बच्चे हैं, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान। करीना की एक्टिंग के अलावा, फैन्स द्वारा पसंद की जाने वाली चीज़ उनकी फैशन सेन्स और रॉयल जिंदगी है, अब फिर इन दोनों की झलक करीना के न्यू फोटोशूट में देखने को मिली।

ALso read : करीना कपूर खान इस साल इन फिल्मों में अपनी अदाकारी से मचाने वाली हैं धमाल, देखें लिस्ट: Kareena Kapoor Films

हाल ही में करीना कपूर खान की कुछ खूबसूरत फोटोज इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है। ये फोटोज ब्राइडल एशिया मैगजीन 2020 की थी, जिसमें करीना किसी दीवा से कम नहीं लग रही थीं। पहली फोटो में, करीना को गुलाबी रंग का लहंगा पहने हुए देखा जा सकता है, जिसके चारों ओर स्टोन से काम किया गया है। लंहगे के निचले पार्ट में कुछ बड़े लाल रंग के फूल की कड़ाई की गई है। डीप नेकलाइन वाले  ब्लाउज के साथ करीना ने अपने लुक को कम्प्लीट किया। उनके लुक में डबल-लेयर्ड पन्ना नेकपीस ने एक ओम्फ फैक्टर जोड़ा और उसके इस रॉयल लहंगा लुक को कंप्लीट किया। बंधे हुए बाल, न्यूड मेकअप, काजल लगी आंखें और बोल्ड रेड लिपस्टिक करीना के ओवरऑल लुक में चार चांद लगा रहे थे।

नेक्स्ट फोटो में करीना ने एक हेवी गोल्डन लहंगा पहना था और इसे मैचिंग ब्लाउज  और नेट दुपट्टे के साथ पेयर किया था। लहंगे में स्टोन और मिरर वर्क के डिज़ाइन बने हुए। दुपट्टे पर भी हर जगह एक ही तरह की स्टोन डिजाइन की गई है। साथ ही स्टोन नेकपीस, बेगल्स और एक बड़े साइज की रिंग के साथ करीना ने अपने लुक को फाइनल लुक दिया। हेवी मेकअप के साथ, जिसमें रेड चिक्स, पिंक लिपस्टिक, लाइट आय मेकअप और खुले बाल से लुक कम्प्लीट किया।

वही अगली फोटो में करीना ने ब्लू लहंगे लुक में सबका दिल जीत लिया। खूबसूरत ब्लू लहंगा में स्टोन से बने फ्लावर थे। लहंगे को मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज  के साथ पेयर किया । जिसे पोल्की चोकर , मैचिंग ईयररिंग्स, डेवी मेकअप और स्लीक पोनीटेल ने करीना के लुक में चार चांद लगा दिए। इसकी कीमत 95000 रुपये थी।

जैसे ही करीना की फोटोज वायरल हुई, तुरंत ही नेटिज़न्स कमेंट करने लग गए और बेबो के लिए प्यार बरसाने लगे। फोटोज पर रिएक्ट करते हुए नेटिज़न्स ने करीना को ‘डिवा” कहा। एक यूजर ने लिखा, “सुन्दर” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सिर्फ खूबसूरत।”