बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जिन्हे हम प्यार से बेबो बोलते है, अक्सर चर्चाओं का विषय बनी रहती है। जी हां, हम बात कर रहे है करीना कपूर खान की। करीना हमेशा ही अपनी ब्यूटी, फिटनेस और एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। इसके साथ ही अब अभिनेत्री अपनी फैमिली और मैरिड लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओं में शुमार रहती है। वही हाल ही में करीना अपने दूसरे बेटे के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने अपने दूसरे बेटे का नाम जहांगीर रखा है। जिसको लेकर उनके ट्रोल किया जा रहा था।

 

वहीं करीना कपूर खान ज्यादातर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में शुमार रही है। कभी वो अपने और शाहिद कपूर के रिलेशन को लेकर सुर्खियों में आई तो कभी सैफ अली खान के साथ अफेयर को लेकर सबकी जुबान पर छाई। वहीं आपको बता दें कि, करीना कपूर जब महज 13 साल की थी तब उन्हें पहली बार प्यार हुआ था जिसका किस्सा काफी इंटरेस्टिंग है। बता दें कि, करीना ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि, उन्हें 13 साल की उम्र में पहले प्यार का चस्का चढ़ा था। तो चलिए जानते है करीना के इस मोड़ की कहानी:

 

खुद किया खुलासा

आपको बता दें कि, उनका पहला प्यार शहीद या सैफ नहीं थे बल्कि विक्की निहलानी थे। जी हां, पहलाज निहलानी के बेटे विकी निहलानी करीना का ‘बचपन का प्यार’ है। साल 2003 में करीना ने अपने इस प्यार के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने 2003 में इंटरव्यू में बताया था कि, विकी मेरे सोलमेट हैं। करीना कपूर ने बताया था कि, ‘एक्टर विक्की निहलानी उनका पहला प्यार है, मैं और विक्की सोलमेट थे। वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। वहीं मेरा पहला प्यार है, जब मैं 13 साल की थी तब मुझे उनसे प्यार हो गया था।’

 

दोनों की राह अलग

गौरतलब है कि, करीना ने साल 2000 में बॉलीवुड में कदम रखा था। जिसके करीब 3 साल बाद उन्होंने इस बात का खुलासा किया। हालांकि वक्त ने विक्की और करीना की राहें अलग कर दी। विकी ने इटैलियन लड़की जस्टिन के साथ साथ फेरे लिए तो वहीं करीना 2012 में नवाब सैफ अली खान को अपना जीवन साथी चुना। गौरतलब है कि, करीना का नाम कई स्टार्स के साथ जोड़ा गया लेकिन उन्होंने नवाब को ही अपन जीवनसाथी चुना। वहीं अब करीना एक खुशहाल जिंदगी जी रही है और अब उनके 2 बेटे भी है।

 

करीना और शहीद का प्यार

वहीं करीना और शहीद के प्यार के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे। दोनों का प्यार एक समय पर परवान पर था वहीं इनकी लव स्टोरी की शुरुवात के बारे में बात की जाए तो, साल 2003 में दोनों फिल्म, ‘फ़िदा’ की शूटिंग कर रहे थे। मूवी की शूटिंग के दौरान करीना अपना दिल शाहिद पर हार चुकी थी लेकिन शाहिद अपने करियर को दाव पर नहीं लगाना चाहते थे। लेकिन करीना प्यार में इतनी पागल हो गई थी कि उन्हें फोन कॉल्स और मेसेजेस करती रहती थीं। यहां तक की उन्होंने शाहिद को पाने के लिए दो महीने तक फॉलो किया था। बता दें कि, इस बात का खुलासा खुद करीना ने ही किया था वहीं दोनों के साथ आने के बाद दोनों एक दूसरे के लिए बहुत सेरियस हो गए थे। आपको बता दें कि, दोनों लिवइन रिलेशन में भी रहे है और शादी का भी प्लान कर रहे थे। लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से दोनों की राहें अलग हो गई।

 

सैफ को चुना जीवन साथी

शहीद के बाद करीना का नाम सैफ के साथ जोड़ा जाने लगा। साल 2008 में बॉलीवुड फिल्म ‘टशन’ के शूटिंग के दौरान करीना कपूर को उनका जीवनसाथी मिला और इस दौरान ही सैफ अली खान और करीना कपूर दोनों एक दुसरे के करीब आये। बताया जाता है की, शूटिंग के बाद सैफ करीना के लिए प्राइवेट पार्टी रखा करते थे, ताकि वह करीना के साथ वक़्त बिता सके। वहीं एक बार सैफ ने करीना के मां से कहा था कि ‘वह अब मेरी है। मुझे उसके साथ पूरी ज़िन्दगी रहना है। हम दोनों को साथ रहना है।’ वहीं आज सैफीना बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय और फेमस जोड़ी है।

 

यह भी पढ़े। 

Celebrity Fashion – शिल्पा शेट्टी ने इंडियन लुक में बिखेरा जलवा, आप भी ले इंस्पिरेशन

बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें।  हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com