jasmin bhasin support of aly goni sharing post said my biggest blessing
jasmin bhasin support of aly goni sharing post said my biggest blessing

Overview: अली गोनी के सपोर्ट में खड़ी हुईं जैस्मीन भसीन!

जैस्मीन भसीन ने अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ एक प्यारा वीडियो शेयर किया है, जो अब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री और प्यार देखकर फैंस भी भावुक हो रहे हैं।

Jasmin Bhasin Shares Post With Aly Goni: हाल ही में गणेश चतुर्थी के मौके पर ‘गणपति बप्पा मोरिया’ न कहने की वजह से टीवी एक्टर अली गोनी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इस विवाद के बाद, जैस्मीन भसीन ने अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ एक प्यारा वीडियो शेयर किया है, जो अब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री और प्यार देखकर फैंस भी भावुक हो रहे हैं।

ये सब तब शुरू हुआ जब अली गोनी ने खुद पर हो रही ट्रोलिंग का करारा जवाब दिया। उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन लोगों को सख्त चेतावनी दी, जो उनके धर्म को लेकर सवाल उठा रहे थे। अली ने साफ कहा कि अगर किसी ने भी उनकी मां, बहन या गर्लफ्रेंड जैस्मीन के लिए कुछ गलत कहा तो वह उन्हें छोड़ेंगे नहीं। इस बयान के बाद, जैस्मीन भसीन ने बॉयफ्रेंड अली गोनी को पूरा सपोर्ट किया है और एक वीडियो के जरिए अपने रिश्ते की खूबसूरती को दुनिया के सामने पेश किया।

प्यार भरी नोंक-झोंक और एक रोमांटिक गाना

वायरल हो रहे इस वीडियो में जैस्मीन और अली एक सॉफ्ट टॉय की दुकान पर नजर आ रहे हैं। वीडियो में जैस्मीन एक टॉय लेने की कोशिश करती हैं, लेकिन अली गोनी जैस्मीन को छेड़ने लगते हैं और उनसे टॉय छीन लेते हैं। दोनों के बीच की यह शरारत और प्यारी भरी नोंक-झोंक फैंस को खूब पसंद आ रही है।

प्यारे से गाने के साथ कही दिल की बात

इस वीडियो को शेयर करते हुए जैस्मीन ने बैकग्राउंड में एक रोमांटिक गाना लगाया, जिसके बोल हैं – “दुनिया के लफ्जों से ज्यादा कीमत तेरी बातों की। ओ यारा एक तू मेरा, किस्मत का सितारा है, तेरे बिना ना गुजारा है।” जैस्मीन ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, “मेरा सबसे बड़ा आशीर्वाद।” इस वीडियो को फैंस जैस्मीन की तरफ से अली गोनी के लिए सपोर्ट के तौर पर देख रहे हैं. 

फैंस और सेलेब्स का प्यार

इस वीडियो पर टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी। हिमांशी खुराना और माही विज जैसे कलाकारों ने कमेंट सेक्शन में दिल के इमोजी बनाए। अली की बहन इल्हम गोनी ने भी दोनों को आशीर्वाद देते हुए एक दिल छू लेने वाला कमेंट किया। उन्होंने लिखा, “अल्लाह, खुदा, रब, भगवान, गॉड और भी जितने नाम हैं ऊपर वाले के, वो आपको हर बुरी नजर से बचाएं।”

कुछ लोगों ने गिनवाई अली गोनी की कमियां

फैंस भी इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन ने कमेंट किया, “ऊपर वाला तो एक ही है, अलग-अलग नाम हैं।” वहीं दूसरे ने उन्हें ‘ब्यूटीफुल कपल’ बताया। हालांकि, कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि जैस्मीन हमेशा अली का समर्थन करती हैं, लेकिन अली अक्सर उनके लिए वैसा सपोर्ट नहीं दिखाते।अली गोनी पर हुए विवाद के बाद जैस्मीन का यह वीडियो उनके रिश्ते की मजबूती को दिखाता है। यह दिखाता है कि मुश्किल समय में भी दोनों एक-दूसरे के साथ हैं और हर चुनौती का मिलकर सामना करते हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...