Summary: होटल रूम में बंद कर डाला गलत सीन करने का दबाव, इंडस्ट्री का काला सच सामने आया
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने खुलासा किया कि करियर की शुरुआत में वह कास्टिंग काउच का शिकार हुईं, जब ऑडिशन के बहाने उन्हें होटल रूम में लॉक कर दिया गया।
Jasmin Bhasin Casting Couch Experience: टेलीविजन की दुनिया में काफी पॉपुलर हुई एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अक्सर ही एक्ट्रेस किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में जैस्मिन भसीन ने कास्टिंग काउच को लेकर एक खुलासा किया है। टीवी और बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए एक्ट्रेसेस को काफी उतार चढ़ाव से गुजरना पड़ता है। स्ट्रगल के दौर में कई बार वो कास्टिंग काउच का भी शिकार होती हैं। इसपर कई पॉपुलर अभिनेत्रियों ने खुलकर बात भी की है। अब कई सालों बाद जैस्मिन भसीन खुलासा किया है कि वो भी अपने करियर में कास्टिंग काउच का शिकार बन चुकी हैं। जैस्मिन आज के समय में टीवी की टॉप पर्सनैलिटी में से एक हैं।
जैस्मिन भसीन का कास्टिंग काउच पर बड़ा खुलासा
दरअसल, कास्टिंग काउच का शिकार भी बनीं जिसका जिक्र उन्होंने हाल ही में अपने इंटरव्यू में किया। उन्होंने उस बुरे दौर को याद किया, जब वो खुद इसका शिकार हुई थीं।
उन्होंने बताया कि कैसे होटल के कमरे में उन्हें लॉक कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया था। पढ़ें रिपोर्ट। जैस्मीन भसीन ने ‘हिमांशु मेहता शो’ में कास्टिंग काउच पर खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘मैं मीटिंग के लिए गई थी। सबसे पहले तो मैं एक आदमी को ड्रिंक करते और ऑडिशन के लिए कहते हुए देखकर डर गई। यहां तक कि कोऑर्डिनेटर भी कमरे से बाहर चला गया। तो पहले तो मैं डर गई। उसके बाद उसने मुझसे कहा- ‘तुम्हें ये सीन करना होगा।’ मैंने कहा- सर, ठीक है, मैं सीन तैयार कर दूंगी और कल आऊंगी।’ तो उसने बोला- ‘नहीं नहीं, तुम्हें अभी करना होगा’। तो मैंने कर दिया।’
जैस्मिन भसीन का दर्दनाक अनुभव

इसके बाद जैस्मीन भसीन ने आगे जो कहा, उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘उसने मुझसे कहा- नहीं ऐसे नहीं।’ मेरा मतलब है, वो मुझे खड़े होने के लिए कह रहा था और… उसने मुझे एक सीन बताया।
उदाहरण के लिए- तुम्हारा बॉयफ्रेंड जा रहा है, तुम्हें उसे रोकना होगा।’ तो मैंने वैसा ही किया। उसने कहा- नहीं, ऐसे नहीं। तुम्हें… उसने मुझे बंद कर दिया और कुछ और करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन फिर मैंने अपनी स्किल का इस्तेमाल किया और मैं वहां से भाग गई।
यंग एक्टर्स को जैस्मिन भसीन ने दी सलाह
जैस्मिन ने खासतौर पर उन यंग एक्टर्स को सलाह दी जो इंडस्ट्री में करियर शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “किसी भी कास्टिंग कॉल को लेकर सतर्क रहना बहुत जरूरी है, जो लोग कास्टिंग कॉल कर रहे हैं, वे असल में कास्टिंग नहीं कर रहे हैं, वे कास्टिंग डायरेक्टर नहीं हैं, वे कुछ बेकार लोग हैं, जो बस अपने फायदे के लिए ऐसा कर रहे है। क्योंकि ऑडिशन एक कानूनी प्रक्रिया है, लेकिन मैं सभी को बताना चाहती हूं कि कानूनी कास्टिंग कॉल को समझना बहुत जरूरी है, क्योंकि आपको समझना होगा।
इन शो में नजर आईं जैस्मिन भसीन
दरअसल, जैस्मिन ‘बिग बॉस’, ‘द ट्रेटर्स’ जैसे बड़े-बड़े रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, वो करीब एक दशक से भी ज्यादा समय से इंडस्ट्री में मौजूद हैं और लगातार अच्छा काम कर रही हैं। मगर एक्ट्रेस ने भी अपने करियर को बड़ा बनाने में परेशानियां झेली है, वो इस बीच कास्टिंग काउच का शिकार भी बनीं जिसका जिक्र उन्होंने हाल ही में अपने इंटरव्यू में किया। जैस्मिन फिलहाल एक्टर अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी शादी को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं।
