IIFA 2025 Celebs Looks
IIFA 2025 Celebs Looks Credit: Instagram/Kriti Sanon/Kareena Kapoor

IIFA 2025 Celebs Looks: इस बार का IIFA अवार्ड्स राजस्थान की धरती जयपुर में हुआ, जिसमें सितारों की खूबसूरती और चमक देखने लायक थी। इसमें करीना कपूर, कृति सैनन, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा जैसी एक्ट्रेसेज शामिल हुई। आइए नजर डालते हैं इन एक्ट्रेसेज के IIFA लुक्स पर। 

यह करीना कपूर का लुक नू 1 है, जिसके लिए उन्होंने तरुण तहीलियानी लेबल से रेड कलर की साड़ी को चुना। यह एक प्लेन रेड साड़ी है, जिसके बोरबड़ेर पर गोल्डन सीक्विन वर्क है। इसके साथ बेबो ने रेड गोल्डन जरी वर्क वाला कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज पहना और हाथ में गोल्डन मेटैलिक क्लच कैरी किया था। इसके साथ करीना ने ब्लू स्टोन वाला गोल्डन चोकर और मैचिंग स्टड्स पहना है। बालों का बन बनाया है और माथे पर रेड बिंदी लगाई है। 

यह डस्ट ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर गाउन है, जिसे करीना ने खुले बालों के साथ पेयर किया है। यह एक थाइ हाई स्लिट गाउन है,जो फ्लोर लेंथ होने के साथ गॉर्जियस लुक दे रहा है। इसके साथ बेबो ने डायमंड का चोकर, ब्रेसलेट और रिंग्स पहनी हैं। सटल मेकअप के साथ करीना का यह लुक प्यारा है। 

यह कृति का लुक 1 है, जिसके लिए उन्होंने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी है। इस पर थ्री डी पैटर्न में डिजाइन बने हुए हैं और यह markbumgarner लेबल से है। कृति ने इसके साथ गीले बालों वाला मेसी लुक अपनाया है और ग्लैम मेकअप किया है। 

यह आइवरी लुक है, जो राजेश प्रताप सिंह लेबल से है। यह स्कर्ट और लॉन्ग कोट का सेट है, जिसमें स्कर्ट शीयर फैब्रिक से बना है। इसके साथ कृति ने मेटैलिक क्लच कैरी किया है और मिडिल पार्टिंग करके मेसी बन बनाया है। मैट गोल्ड लेयर्ड नेकलेस और रिंग्स के साथ कृति का यह लुक आसानी से कॉपी किया जा सकता है। 

माधुरी दीक्षित ने पहले दिन के लिए इस आइवरी गोल्डन ड्रेप्ड स्कर्ट और ब्लेज़र लुक वाले टॉप को चुना। टॉप पर फ्लोरल कट आउट्स थे और इस पर गोल्डन चेन भी लगी थी। इसके साथ माधुरी ने ऑक्सीडाइज्ड और गोल्डन कंगन पहने और कान में खूब बड़ी सी इयररिंग्स। पिंक लिपस्टिक, मिडिल पार्टिंग हेयर स्टाइल में वह खूबसूरत लग रही थीं।

माधुरी का लुक 2 एक ब्लैक गाउन है, जिसकी स्लीवस पफ हैं और नेकलाइन डीप यू । इसके साथ माधुरी ने सिल्वर इयररिंग्स पहनी हैं और साइड पार्टिंग करके बन बनाया है। लाइलैक लिपस्टिक में उनका लुक निखर गया है। 

यह एक ब्लैक पैंट सूट लुक है, जिसके ब्लेज़र पर गोल्डन बटन्स लगे हुए हैं। साइड पार्टिंग के साथ स्लीक हेयर स्टाइल और कान में गोल्डन स्टड्स माधुरी को बॉस बेब वाला लुक दे रहे हैं। 

नुसरत ने भी इस दिन के लिए व्हाइट कलर का गाउन चुना, जो वन शोल्डर लुक में है। इसके शोल्डर पर बो बना हुआ है, जिसके साथ नुसरत ने मिडिल पार्टिंग करके बन बनाया है। कान में हैंगिंग डायमंड इयररिंग्स पहेन हैं। नुसरत का मेकअप भी सिम्पल लेकिन ग्लैम लुक में है। 

रेखा जहां भी जाती हैं, वहां कयामत आ जाती है। रेखा ने इस शाम के लिए यलो कलर की खूबसूरत सिल्क साड़ी चुनी, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर का छोटा पर्स कैरी किया। गजरा बन, माथे पर सिंदूर, हाथ में कंगन, गले में हेवी चोकर और कान में इयररिंग्स पहने वह हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं। उनकी मरून लिपस्टिक पॉप कलर ऐड कर रही थी। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...