Hrithik Roshan’s mom, Pinkie Roshan, just proved that age is no barrier when it comes to groove and energy. At 70, she stunned everyone by performing the hook step of Aavan Jaavan  the latest song from Hrithik’s upcoming film War 2

Summary: ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ के गाने पर मां पिंकी रोशन ने किया स्टनिंग डांस

70 की उम्र में भी पिंकी रोशन ने एनर्जी और स्टाइल के साथ डांस किया, उसने सभी को चौंका दिया। हाल ही में उन्होंने ऋतिक की आने वाली फिल्म 'वॉर 2' के गाने ‘आवण जावण’ पर धमाकेदार डांस किया।

Pinkie Roshan Dance Video: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर जी है। 70 साल की उम्र में भी वह जिस तरह से एनर्जी और स्टाइल के साथ डांस कर रही हैं, उसे देखकर हर कोई हैरान है। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे ऋतिक के अपकमिंग फिल्म वॉर 2 के गाने ‘आवण जावण’ पर जबरदस्त डांस किया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इसके बाद बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज खुद को उनके डांस मूव्स पर कमेंट करने से नहीं रोक पाए, जिनमें प्रियंका चोपड़ा से लेकर ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुज़ैन खान तक शामिल हैं।

इस वीडियो को खुद ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और साथ में अपनी मां की तारीफों के पुल भी बांधे। ऋतिक ने लिखा, “जब आपकी मां एक दिन गाने के हुक स्टेप को सीखने में लगाती हैं और उसे करते हुए लाखों में एक लगती हैं, तो आप समझ जाते हैं कि यह गाना सुपरहिट है! मम्मा, आप कमाल हैं, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।”

पिंकी रोशन के इस वीडियो को देखकर न केवल ऋतिक, बल्कि कई सेलेब्रिटीज भी इंप्रेस हो गए हैं। ऋतिक की एक्स-वाइफ सुज़ैन खान ने कमेंट किया, “सो सो क्यूट” और ताली बजाने वाले इमोजी के साथ अपना प्यार जताया।वहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी कमेंट में लिखा, “वो सबसे बेस्ट हैं!”। अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने रेड हार्ट इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दिया।

आपको बता दें कि ऋतिक रोशन की मॉम ने भी सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर करते हुए कहा, “यह गाना बहुत ही मेलोडियस है, जिसे सुनते ही थिरकने का मन करता है। @boscomartis को बहुत-बहुत धन्यवाद और खासकर गुलनाज़ को, यह तो सिर्फ पहले दिन की प्रैक्टिस थी… अब लगातार प्रैक्टिस करती रहूंगी।”

YouTube video

ऋतिक की फिल्म का यह गाना 31 जुलाई को रिलीज़ हुआ था। इस रोमांटिक गाने को अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने अपनी आवाज़ दी है, वहीं म्यूजिक दिया है प्रीतम ने और इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। इस गाने में ऋतिक और कियारा की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही है। गाने की शूटिंग इटली की खूबसूरत गलियों में की गई है, जिससे यह और भी खास बन गया है।

वॉर 2 फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर से सुपर स्पाई कबीर के रोल में लौट रहे हैं। यह फिल्म 2019 में आई ब्लॉकबस्टर वॉर का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर नजर आए थे। इस बार इस सीक्वल में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर विलेन के रोल में दिखाई देंगे जबकि कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में हैं। वहीं कुछ खबरों की माने तो ऋतिक रोशन वॉर के बाद क्रिश 4 की तैयारियों में भी जुट सकते हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...