Hina Khan calls out Farrhana Bhatt for disrespecting Ashnoor Kaur and televison
Hina Khan calls out Farrhana Bhatt for disrespecting Ashnoor Kaur and televison

Summary: बिग बॉस की फरहाना भट्ट के कमेन्ट पर हिन खान का बयान

बिग बॉस 19 के नॉमिनेशन टास्क के दौरान फरहाना भट्ट ने अशनूर कौर के टीवी बैकग्राउंड पर टिप्पणी कर दी। इस पर हिना खान भड़क गईं और सोशल मीडिया पर खुलकर जवाब दिया।

Hina Khan on Farhana: रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क के दौरान एक और ड्रामा देखने को मिला। कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट ने अशनूर कौर के टेलीविजन बैकग्राउंड पर कमेन्ट किया, जिससे बिग बॉस 11 की रनर अप और एक्ट्रेस हिना खान भड़क गईं। हिना ने एक्स (पहले ट्विटर) पर फरहाना पर जमकर भड़ास निकाली, लेकिन बाद में अपनी पोस्ट डिलीट कर दीं। लेकिन पोस्ट को डिलीट करने से पहले ही हिना की यह पोस्ट वायरल हो गई। 

Farrhana Bhatt and Ashnoor Kaur
Farrhana Bhatt and Ashnoor Kaur

इस हफ्ते नॉमिनेशन से बचने के लिए बिग बॉस ने एक अनोखा टास्क रखा। इसमें प्रतियोगियों को दो-दो की जोड़ी में बांटा गया, हर टीम में एक पुरुष और एक महिला कंटेस्टेंट। टास्क था 19 मिनट गिनना। लेकिन मुश्किल यह थी कि बाकी घरवाले उन्हें डिस्टर्ब करने के लिए खुलकर कोशिश कर सकते थे। जो जोड़ी 19 मिनट के सबसे करीब होगी, वह नॉमिनेशन से बच जाएगी। पहली जोड़ी बनी अशनूर कौर और अभिषेक बाजाज की।

गिनती का जिम्मा अशनूर ने उठाया, लेकिन इसी दौरान फरहाना ने उन्हें परेशान करने का नया तरीका अपनाया। उन्होंने अशनूर के करियर पर तंज कसते हुए कहा, “आपका अनुभव तो सिर्फ टीवी सीरियल्स तक सीमित है, मैंने कभी सीरियल्स में काम नहीं किया क्योंकि मेरी रुचि नहीं थी। मैंने तो फिल्में की हैं। आप अभी सिर्फ 21 साल की हैं, आपको बहुत कुछ सीखना बाकी है।”

Hina Khan reaction
Hina Khan reaction

फरहाना का यह कमेन्ट न केवल अशनूर को पसंद नहीं आया, बल्कि टीवी जगत से जुड़े कई एक्टर्स भी नाराज हुए। इनमें सबसे पहला रिएक्शन हिना खान का था, जो खुद लंबे समय तक टेलीविजन का अहम चेहरा रही हैं। हिना ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “क्या यह सबसे बड़ा रियलिटी शो टीवी पर आता है या INOX पर? हमारे टेलीविजन का दिल इतना बड़ा है कि कोई भी यहां से स्टार बन जाता है। अलहमदुलिल्लाह इसके लिए। लेकिन कृपया टेलीविजन का अनादर न करें।”

उन्होंने आगे कहा, “हम किसी भी माध्यम में किए गए अच्छे काम की कद्र करते हैं। लेकिन टीवी पर आकर खुद को फिल्म एक्टर कहकर ऊंचा दिखाना… यह एक स्थापित कलाकार कभी नहीं करेगा। खाली बर्तन ही शोर मचाते हैं। शो में अच्छा करो, लेकिन टेलीविजन का अपमान मत करो।” हिना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर टीवी एक्टर्स और उनके फैंस ने भी फरहाना के कमेन्ट की आलोचना की और अशनूर को सपोर्ट किया।

इस बार बिग बॉस 19 में जहां एक ओर फरहाना और अशनूर की बहस ने ड्रामा बढ़ा दिया, वहीं दूसरी ओर टास्क के दौरान अवेज दरबार और नगमा मिराजकर को नियम तोड़ने की वजह से सीधा नॉमिनेशन का सामना करना पड़ा। बताया गया कि अभिषेक बाजाज ने उन्हें काउंटिंग में मदद करने की कोशिश की, जिससे दोनों को तुरंत अयोग्य घोषित कर दिया गया। फिलहाल टास्क पूरा नहीं हुआ है और देखना यह होगा कि इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल होता है।

बिग बॉस 19 ने पहले ही हफ़्ते में दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया है। इस सीजन में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, ज़ीशान क़ादरी, मृदुल तिवारी, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट, बसीर अली और तान्या मित्तल सहित 16 प्रतियोगी शामिल हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...