Actress Vomits After Shoot
Actress Vomits After Shoot

खलनायक के साथ शूट के बाद इस हीरोइन ने क्यों की उल्टी?

90 के दशक की एक हीरोइन ऐसी भी हैं जिन्होनें अपने तीन दशक के करियर में एक भी किसिंग सीन नहीं किया है।

Actress Vomits After Shoot: फ़िल्मों में आजकल किसिंग और इंटिमेसी सीन करना आम बात है। बहुत सी हीरोइन बोल्ड सीन करने के कारण ही बॉलीवुड में अपनी जगह बना सकी हैं। लेकिन, 90 के दशक की एक हीरोइन ऐसी भी हैं जिन्होनें अपने तीन दशक के करियर में एक भी किसिंग सीन नहीं किया है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं ‘पत्थर के फूल’, ‘शूल’ और ‘इम्तिहान’ जैसी कई हिट फ़िल्में देने वाली रवीना टंडन की।

नो किसिंग पालिसी  

हाल ही में अभिनेत्री ने किसिंग सीन नहीं करने की अपनी पालिसी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जिस समय वो काम करती थीं उस समय ऐसी कोई कॉंट्रैक्ट नॉन किसिंग पालिसी नहीं थी लेकिन वो डायरेक्टर और प्रोडूसर से पहले ही इस बात को लेकर बात कर लेती थीं कि वो कोई किसिंग सीन नहीं देंगी।

गलती से लिप सीन की घटना

Raveena Tandon
Raveena Tandon

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रवीना ने बताया कि एक बार सेट पर गलती से उन्हें एक मेल एक्टर ने किस कर लिया था और उसके बाद उनका क्या रिएक्शन था। रवीना ने बताया कि एक बार रफ़ हैंडलिंग के दौरान को एक्टर के होंठ उनके होंठ से टकरा गये थे। वो सीन फ़िल्म का हिस्सा भी नहीं था। यह सब गलती से हुआ था लेकिन, इस सीन के बाद रवीना इतनी असहज हो गयीं कि वो सेट छोड़कर अपने कमरे गयीं। उन्हें उल्टी हो गई और तुरंत उन्होंने ब्रश किया, कई बार मुँह धोया। उन्होंने कहा छी! नहीं। प्लीज अपने दांत ब्रश करें, अपना मुंह सौ बार धोएं।’

उस मेल एक्टर ने इस घटना के बाद रवीना से माँफी माँगी क्योंकि वो इस पर शर्मिंदा थे। हालाँकि, उन्होंने उस मेल एक्टर का नाम रिवील नहीं किया लेकिन इतनी हिंट दी को वो फ़िल्म में खलनायक का किरदार निभा रहे थे। उन्होंने माना कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी।

बेटी के किसिंग सीन से नहीं है दिक़्क़त

रवीना ने कहा कि वो किसिंग सीन करने में सहज महसूस नहीं करती थीं इसलिए उन्होंने कभी भी ऑनस्क्रीन किसिंग सीन नहीं किया। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आज की यंग जनरेशन को किसिंग और इंटिमेसी सीन करने में किसी तरह की दिक़्क़त नहीं है और उनकी बेटी रेशा के फ़िल्मों में इस तरह के सीन को लेकर वे क्या सोचती हैं तो उन्होंने कहा कि अगर वो इसमें कम्फर्टेबल है तो वो करे। मैं कम्फर्टेबल नहीं थी इसलिए में इस तरह के सीन नहीं करती थे।

कई बड़े ऑफर ठुकराये

रवीना ने सलमान से लेकर अजय देवगन तक कई बड़े ऐक्टरों के साथ काम किया है। हालाँकि, रवीना ने नो किसिंग पालिसी के कारण कई बड़े ऑफर भी ठुकरा दिए थे। उन्होंने कहा मैंने इस वजह से एक बार एक बड़े एक्टर के साथ भी फ़िल्म नहीं की, जबकि वो मेरे पसंदीदा एक्टर थे। फिल्म रिजेक्ट करने के बाद रवीना टंडन को काफी पछतावा भी हुआ था।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...