badminton player pv sindhu new bride traditional outfits photos
badminton player pv sindhu new bride traditional outfits photos

Overview: ट्रे़डिशनल आउटफिट्स में कहर ढाती हैं PV Sindhu

PV Sindhu Traditional Outfits: बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु कोर्ट के अंदर और बाहर दोनों जगह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। स्पोर्ट्स गेम के अलावा उनका स्टाइल गेम भी कमाल का है। इन दिनों पीवी सिंधु अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

PV Sindhu Traditional Outfits: बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु कोर्ट के अंदर और बाहर दोनों जगह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। स्पोर्ट्स गेम के अलावा उनका स्टाइल गेम भी कमाल का है। इन दिनों पीवी सिंधु अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

अपनी शादी के सभी फंक्शन्स में पीवी सिंधु ने अबू जानी संदीप खोसला जैसे बड़े डिजाइनर्स का डिजाइन किए हुए आउटफिट्स पहने थे। सिंधु ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनना बहुत पसंद करती हैं। उन पर ट्रेडिशनल आउटफिट्स बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। आइए देखें पीवी सिंधु के लेटेस्ट और क्लासी ट्रेडिशनल आउटफिट्स

पिंक इंब्रायड्री लहंगा

अगर आप शादी के किसी फंक्शन में जा रही हैं या फिर आपकी खुद की शादी का कोई फंक्शन है, तो आप पीवी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। पिंक कलर का ये डिजाइनर इंब्रायड्री लहंगा उन पर बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ फुल स्लीव वाला ब्लाउज लुक में चार-चांद लगा रहा है। 

रेड हैवी इंब्रायड्री अनारकली सूट

अगर आप एक नई दुल्हन हैं और ससुराल में पहले ही दिन तहलका मचाना चाहती हैं, तो आपको पीवी के इस सूट लुक को जरूर रिक्रिएट करना चाहिए। इस तरह से रेडी होकर आप कमाल की दिखेंगी। इस लुक के साथ सिंपल मेकअप आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगा। मैचिंग दुपट्टा उनके लुक में जान डाल रहा है। 

ग्रीन नेट लहंगा

अगर आप शादी में जा रही हैं और लाइटवेट लहंगा कैरी करना चाहती हैं, तो आपको पीवी के इस लहंगा लुक को जरूर रिक्रिएट करना चाहिए। इस लुक में पीवी कमाल की दिख रही हैं। आजकल इस तरह के डिजाइनर दुपट्टे वाले लहंगा काफी ट्रेंड में हैं। इसे आप कंधों से फिक्स करके स्लीव्स जैसा लुक दे सकते हैं। 

रफल ब्लू साड़ी

रफल साड़ियां हमेशा ट्रेंड का हिस्सा रही हैं। अगर आपको साड़ी पहनना नहीं आता है और आप फटाफट किसी खास फंक्शन के लिए रेडी होना चाहती हैं, तो आपको पीवी जैसी ब्लू क्लासी रफल साड़ी को अपने वॉडरोब में जरूर शामील करना चाहिए। इस साड़ी को पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी। इसके साथ उन्होंने टर्टल नेक स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल किया है, जो शानदार लग रहा है। 

फुल स्लीव कॉटन अनारकली सूट

अगर आप अपने स्टाइल के साथ कंफर्ट भी पाना चाहती हैं, तो आपको फुल स्लीव वाले इस कॉटन अनारकली सूट को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए। ये बहुत ही शानदार लगेगा। इसके साथ नेट का दुपट्टा काफी क्लासी लग रहा है। इसे आप किसी खास फंक्शन से लेकर फेस्टिवल तक कभी भी स्टाइल कर सकती हैं। 

हाफ साड़ी

साउथ में हाफ साड़ियों का ट्रेंड काफी ज्यादा है। आजकल नॉर्थ में भी लोग इस ट्रेंड में शामिल हो रहे हैं। आप भी पीवी के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इसके साथ आप अपनी गोल्ड और ट्रेडिशनल जूलरी भी पेयर कर सकती हैं। फैमिली फंक्शन्स के लिए पीवी का ये लुक बेस्ट है। इसके साथ क्वाटर स्लीव ब्लाउज बहुत ही क्लासी लगते हैं। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...