यहां है ट्रैफिक सिग्नल में हार्टशेप वाली लालबत्ती: Heart-Shaped Red Lights
Heart-Shaped Red Lights

Heart-Shaped Red Lights: बेंगलूरू में कई जगह ट्रैफ़िक सिग्नल पर लाल बत्ती होते ही दिल के आकार का सिग्नल नजर आने लगता है। इस बारे में जॉइंट सीपी ट्रैफिक का कहना है कि हृदय स्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाने के लिए हार्ट शेप ट्रैफ़िक सिग्नल शुरू किए हैं। बृहत बेंगलुरू महानगरपालिका और ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर दिल के आकार की लाल बत्तियां लगाई गई। इस बारे में ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक आर गौड़ा ने कहा कि मणिपाल हॉस्पिटल के साथ मिलकर हृदय स्वास्थ्य पर जागरुकता फैलाने के लिए हार्ट शेप ट्रैफिक सिग्नल शुरू किए हैं।

Leave a comment