Govinda health deteriorates actor faints at 1 am hospitalized
Govinda health deteriorates actor faints at 1 am hospitalized

Overview: गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, रात 1 बजे बेहोश हुए एक्टर

मंगलवार, 11 नवंबर की देर रात अचानक बेहोश हो जाने के बाद गोविंदा को तुरंत मुंबई के जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Govinda Hospitalized: बॉलीवुड जगत इन दिनों अपने सितारों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। जहां दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा के लिए फैंस दिन-रात दुआएं कर रहे हैं, वहीं अब ‘डांसिंग स्टार’ गोविंदा के स्वास्थ्य को लेकर भी एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। मंगलवार, 11 नवंबर की देर रात अचानक बेहोश हो जाने के बाद गोविंदा को तुरंत मुंबई के जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोविंदा की तबीयत आधी रात में अचानक बिगड़ी, जिसके बाद उनके दोस्त ने उन्हें इमरजेंसी में अस्पताल पहुंचाया। 

गोविंदा के दोस्त ने पहुंचाया अस्पताल

उनके करीबी दोस्त और लीगल एडवाइजर ललित बिंदल ने ‘एनडीटीवी’ को इस घटना की पुष्टि की। बिंदल ने बताया कि यह घटना देर रात उनके घर पर हुई। उनकी हालत नाजुक होने पर, अस्पताल ले जाने से पहले ही उन्होंने फोन पर डॉक्टर्स से सलाह ली और तत्काल दवा दी गई। उन्होंने बताया, “डॉक्टर्स से कन्सल्ट करने के बाद उन्हें दवा दी गई और रात करीब एक बजे उन्हें इमरजेंसी स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया।” यह खबर सुनकर उनके चाहने वाले स्तब्ध हैं।

गोविंदा को अस्पताल में करवाया गया भर्ती

फिलहाल, गोविंदा का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनके स्वास्थ्य की स्थिति जानने के लिए कई महत्वपूर्ण टेस्ट किए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है। उनके लीगल एडवाइजर ने अभिनेता की तबीयत के बारे में ज्यादा जानकारी देने से परहेज किया, जिससे फैंस के बीच चिंता और बढ़ गई है।

अचानक पैर में लग गई थी गोली

यह वही क्रिटिकेयर अस्पताल है, जहां गोविंदा को कुछ समय पहले एक और एक घटना के बाद भर्ती कराया गया था। अक्टूबर, 2024 में उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अचानक गोली चल गई थी, जिससे उनके पैर में चोट लगी थी। उस वक्त भी उन्हें इसी अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया था, जहां एक सर्जरी के बाद गोली निकाली गई थी। उस घटना को याद करते हुए गोविंदा ने बताया था कि वह कोलकाता में एक शो के लिए जा रहे थे और सुबह करीब 5 बजे रिवॉल्वर गिरी और चल पड़ी। यह दृश्य देखकर वह दंग रह गए थे, जब उन्होंने खून निकलते देखा।

धर्मेंद्र से अस्पताल में मिले थे गोविंदा

हाल के दिनों में, 90 के दशक के इस सुपरस्टार को उनके काम में थोड़ा और सक्रिय देखा जा रहा था। वह हाल ही में ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती अपने पुराने साथी धर्मेंद्र से मिलने भी पहुंचे थे और उस वक्त वह पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रहे थे। उन्होंने विभिन्न डांस रियलिटी शोज में भी स्पेशल अपीयरेंस देकर अपने फैंस को खुश किया था। निजी जिंदगी में भी, वह अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ अपने रिश्ते को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं।

हाल ही में, सुनीता के एक इंटरव्यू में एक्टर की पूजा-पाठ पर टिप्पणी करने के बाद गोविंदा को सार्वजनिक रूप से सफाई देनी पड़ी थी और माफी भी मांगनी पड़ी थी। फिलहाल, पूरा बॉलीवुड और उनके लाखों फैंस उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, ताकि वह जल्द ही स्वस्थ होकर अपने अंदाज में फैंस के बीच लौट सकें।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...