Tejasswi Prakash Talks About Life
Tejasswi Prakash Talks About Life

Overview:तेजस्वी ने खोले अपनी ज़िंदगी के अनकहे किस्से

तेजस्वी प्रकाश की जिंदगी उनकी मुस्कान जितनी आसान नहीं रही। बिग बॉस के बाद प्यार मिला, लेकिन खतरों के खिलाड़ी में उन्हें गंभीर चोट का सामना करना पड़ा। करियर की चुनौतियों ने उन्हें मजबूत बनाया और रिलेशनशिप ने उन्हें स्थिरता दी। तेजस्वी आज सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक प्रेरणा हैं—जो गिरकर हर बार संभलने का हुनर रखती हैं

Tejasswi Prakash Talks About Life : टीवी की लोकप्रिय अदाकारा तेजस्वी प्रकाश हमेशा अपनी बेबाकी और ऊर्जा से लोगों का दिल जीतती रही हैं। चाहे बिग बॉस में उनका सफर रहा हो या ‘नागिन’ से मिली लोकप्रियता, तेजस्वी ने हर कदम पर अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से खुद को साबित किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ, करियर की चुनौतियों और अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ रिश्ते से जुड़ी कई अनसुनी बातें शेयर कीं। बिग बॉस के तुरंत बाद शादी का प्रस्ताव, खतरों के खिलाड़ी में हुई गंभीर चोट, और ग्लैमर दुनिया के पीछे छुपी असल लड़ाइयाँ—तेजस्वी ने सबकुछ बेहद ईमानदारी से बताया।

बिग बॉस के बाद करण का शादी का इरादा

तेजस्वी के मुताबिक, बिग बॉस 15 खत्म होते ही करण कुंद्रा ने साफ कह दिया था कि वो उनसे शादी करना चाहते हैं। तेजस्वी बताती हैं कि उन्हें करण की यह गंभीरता और साफगोई ने बहुत प्रभावित किया। शो में दोनों की बॉन्डिंग ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था, लेकिन शो के बाहर भी उनका रिश्ता उतना ही मजबूत बना रहा। तेजस्वी ने हंसते हुए कहा कि करण शुरू से ही रिश्ते को लेकर बहुत कमिटेड थे और अक्सर कहते थे कि “अब बस शादी कर ही लेते हैं।”

खतरों के खिलाड़ी में हुई जानलेवा चोट ने बदल दिया नजरिया

‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग के दौरान तेजस्वी को एक ऐसा स्टंट करना पड़ा, जिसमें उनकी जान मुश्किल में पड़ गई। वह बताती हैं कि एक गलत मूवमेंट की वजह से उन्हें इतनी गहरी चोट आई कि डॉक्टरों ने उन्हें काफी समय तक आराम करने की सलाह दी। तेजस्वी कहती हैं कि इस हादसे ने उन्हें जिंदगी की अहमियत और अपनी लिमिट्स के प्रति ज्यादा जागरूक कर दिया।

ग्लैमर के पीछे छुपा असली संघर्ष

तेजस्वी को देखकर लोग अक्सर सोचते हैं कि ग्लैमर की दुनिया सिर्फ चमक-दमक से भरी होती है, लेकिन उन्होंने बताया कि असलियत बिल्कुल अलग है। हर दिन नई चुनौतियाँ, शेड्यूल का प्रेशर, फिटनेस का स्ट्रिक्ट रूटीन और पब्लिक की उम्मीदों पर खरा उतरना—यह सब आसान नहीं है। तेजस्वी मानती हैं कि सफलता जितनी जल्दी मिलती है, उसे संभालना उतना ही ज्यादा मुश्किल होता है।

रिलेशनशिप में भरोसा और स्पेस की अहमियत

करण और तेजस्वी का रिश्ता टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित रिश्तों में से एक है। तेजस्वी ने बताया कि दोनों के बीच सबसे मजबूत चीज है—भरोसा और स्पेस। दोनों एक-दूसरे की प्रोफेशनल लाइफ को समझते हैं और इंटरफेयर नहीं करते। तेजस्वी कहती हैं कि किसी भी रिश्ते में यह दो चीजें हों, तो रिश्ता लंबे समय तक खूबसूरत बना रहता है।

करियर को लेकर तेजस्वी की बदलती सोच

तेजस्वी ने बताया कि पहले वह सिर्फ एक्टिंग पर फोकस करती थीं, लेकिन अब उनका नजरिया काफी बदल चुका है। वे नए प्रोजेक्ट्स, फिल्में और OTT की दुनिया में भी कदम बढ़ाना चाहती हैं। हर रोल उनके लिए एक परीक्षा की तरह होता है और वे चाहती हैं कि हर किरदार उनके लिए एक नई चुनौती लेकर आए।

फैन्स से मिला प्यार बना ताकत

तेजस्वी मानती हैं कि उनके करियर में जितनी भी कठिनाइयाँ आईं, उनसे लड़ने की हिम्मत उन्हें उनके फैन्स की वजह से मिली। सोशल मीडिया पर उन्हें मिलने वाला प्यार, ट्रेंड्स और लगातार मिलने वाला सपोर्ट उन्हें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। वह कहती हैं कि उनके लिए असली अवॉर्ड उनके फैन्स का भरोसा है।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...